444 और 999 दिन की FD पर ये सरकारी बैंक दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज, निवेश करने से पहले चेक कर लें नए रेट
Bank FD - अगर आप भी एफडी में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके फायदे की है. दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में ऐसे बैंकों की एफडी के बारे में बताने जा रहे है जो 444 और 999 दिन की FD पर तगड़ा ब्याज दे रहे है... ऐसे में कही भी निवेश करने से पहले जरूर चेक कर लें इन बैंकों की ब्याज दरें-

HR Breaking News, Digital Desk- भारत में, फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक भरोसेमंद और लोकप्रिय निवेश है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि एफडी में निवेश कभी डूबता नहीं और एक तय समय बाद आपको ब्याज के साथ आपकी पूरी रकम वापस मिल जाती है.
इस महीने के शुरुआती हफ्ते में आरबीआई द्वारा रेपो रेट घटाए जाने के बाद, कई सरकारी बैंकों ने अपनी एफडी दरों में बदलाव किया है. आज हम उन सरकारी बैंकों पर ध्यान देंगे जो इस समय एफडी (fixed deposit) पर सबसे ज़्यादा ब्याज़ दरें दे रहे हैं. यह उन निवेशकों के लिए फ़ायदेमंद हो सकता है जो अपनी बचत पर बेहतर रिटर्न चाहते हैं.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र-
सरकारी बैंकों में बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक की ओर से 366 दिनों की एफडी पर 7.15 फीसदी की ब्याज दी जा रही है. वहीं, एक साल के लिए 6.25 फीसदी, 3 साल के लिए 6.3 फीसदी और 5 साल के लिए 6.25 फीसदी की ब्याज दर बैंक ऑफर कर रहा है.
इंडियन ओवरसीज बैंक-
इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) 444 दिनों की एफडी पर 7.10 फीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं, एक साल की एफडी पर 6.70 फीसदी, 3 साल की एफडी पर 6.30 फीसदी और 5 साल की एफडी पर 6.30 फीसदी की ब्याज दर बैंक की ओर से दी जा रही है.
पंजाब एंड सिंध बैंक-
पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sindh Bank) 444 दिनों की एफडी पर 7.05 फीसदी, एक साल की एफडी पर 6.10 फीसदी, 3 साल की एफडी पर 6.00 फीसदी और 5 साल की एफडी पर 6.35 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रही है.
बैंक ऑफ इंडिया-
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) 999 दिनों की ग्रीन एफडी पर 7.00 फीसदी की ब्याज दर दे रही है. वहीं, एक साल की एफडी पर 6.50 फीसदी, 2 साल की एफडी पर 6.25 फीसदी और 5 साल की एफडी पर 6.00 फीसदी की ब्याज दर दी जा रही है.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया-
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India) 2 से 3 साल से कम की FD पर 7% ब्याज दे रहा है. साथ ही, 1111, 2222, और 3333 दिनों की स्पेशल FD पर भी 7% ब्याज मिल रहा है. बैंक 1 साल की FD पर 6.70%, 3 साल की FD पर 6.75% और 5 साल की FD पर 6.50% ब्याज दे रहा है. यह उन लोगों के लिए आकर्षक विकल्प है जो निश्चित आय चाहते हैं.