home page

सीनियर सिटीजन की कर दी मौज, 555 दिन की FD पर इस बैंक ने किया बंपर ब्याज का ऐलान

Bank FD - सीनियर सिटीजन के लिए बड़ी खुशखबरी. दरअसल अगर आप एफडी में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहद खास होने वाली है. आपको बता दें कि 555 दिन एफडी पर इस बैंक ने बंपर ब्याज का ऐलान किया है... जिसके चलते यहां निवेशकों की लाइन लगी हैं-

 | 
सीनियर सिटीजन की कर दी मौज, 555 दिन की FD पर इस बैंक ने किया बंपर ब्याज का ऐलान

HR Breaking News, Digital Desk- (Bank FD) आईडीबीआई बैंक ने अपनी खास “उत्सव एफडी स्कीम” में निवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब ग्राहक 30 सितंबर 2025 तक इस विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट का लाभ (fd benefits) उठा सकते हैं. पहले यह योजना 30 जून 2025 तक वैध थी. बैंक ने हाल ही में 12 जून को एफडी की ब्याज दरों में भी संशोधन किया था, जिसके बाद ग्राहकों को उच्च ब्याज दरें मिल रही हैं. (Bank FD News)

बैंक अब रेगुलर एफडी पर न्यूनतम 3 प्रतिशत और अधिकतम 6.70 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा, जबकि सीनियर सिटीजन को एफडी (senior citizen fd rates) पर एक्स्ट्रा करीब 0.50 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा. यह स्कीम सेफ इन्वेस्टमेंट (safe investment) चाहने वालों के लिए बेहतरीन ऑप्शन बन सकती है.

FD के तीन मैच्योरिटी ऑप्शन-

आईडीबीआई बैंक की उत्सव एफडी स्कीम निवेशकों को तीन मैच्योरिटी विकल्प देती है: 444 दिन, 555 दिन और 700 दिन. आप इसमें 3 करोड़ रुपये से कम का निवेश कर सकते हैं. इस योजना में सबसे अधिक ब्याज दर 555 दिन की एफडी पर मिलती है, जो इसे निवेशकों के लिए सबसे आकर्षक विकल्प बनाती है.

कितना मिलेगा एफडी पर रिटर्न-

आईडीबीआई बैंक की उत्सव स्पेशल एफडी स्कीम (IDBI Bank's Festive Special FD Scheme) आकर्षक ब्याज दरें प्रदान कर रही है. 444 दिनों की एफडी पर, सामान्य नागरिकों को 6.85% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.35% ब्याज मिल रहा है. 555 दिनों की एफडी के लिए, सामान्य निवेशकों को 6.90% और वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) को 7.40% ब्याज दिया जा रहा है. वहीं, 700 दिनों की एफडी पर सामान्य निवेशकों को 6.75% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.25% ब्याज दर मिलेगी. 

इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में अलग-अलग मैच्योरिटी पीरियड (maturity period) पर अलग-अलग ब्याज दरें ऑफर की जा रही हैं. 7 से 30 दिन की एफडी पर बैंक 3% ब्याज दिया जा रहा है. तो चलिए टेन्योर के हिसाब से इंटरेस्ट रेट (interest rate) जान लें.

समझें टेन्योर के हिसाब से क्या होगा इंटरेस्ट रेट?

7 से 30 दिन की FD- करीब 3%
31 से 45 दिन की FD- करीब 3.25%
46 दिन से 60 दिन की FD- करीब 4.50%
61 से 90 दिन की FD- करीब 4.75%
91 दिन से लेकर 6 महीने तक की FD- करीब 5.50%
6 महीने 1 दिन से लेकर 270 दिन की FD- करीब 5.75%
271 दिन से लेकर 1 साल से कम की FD- करीब 6%
1 साल से लेकर 2 साल तक की FD- करीब 6.55%
2 साल से अधिक और 3 साल से कम की FD- करीब 6.70%
5 साल से अधिक और 10 साल तक की FD- करीब 5.95%
10 से लेकर 20 साल तक की FD- करीब 4.80%
5 साल की टैक्स सेविंग FD- करीब 6.25%

News Hub