FD पर ये बैंक दे रहा बंपर ब्याज, 3 लाख के निवेश पर होगा 25503 का प्रॉफिट

HR Breaking News - (FD Scheme)। अगर आप भी अपने पैसों को इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो बैंक एफडी में निवेश कर सकते हैं। आपको बंपर मुनाफा कमाने के लिए किसी ऐसी बैंक एफडी में पैसों का निवेश करना चाहिए, जहां पर आपको ज्यादा ब्याज दर से (FD Scheme interest rate) रिटर्न मिलें। इस समय में आप इंडियन बैंक की इस एफडी में निवेश कर बंपर रिटर्न पा सकते हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस एफडी के बारे में।
जानिए कितनी है एफडी स्कीम की ब्याज दरें
देश के अलग अलग बैंकों की ओर से ग्राहकों को एफडी (bank FD benefits) पर अलग अलग ब्याज दर से रिटर्न दिया जाता है। वहीं एफडी की अवधि के हिसाब से भी एफडी की ब्याज दरें अलग अलग होती हैं।इस समय में देश सरकारी बैंकों में से एक इंडियन बैंक की एफडी (Indian Bank FD) पर ग्राहको को 2.80 प्रतिशत से लेकर 8.05 प्रतिशत तक रिटर्न मिलता रहा है।
सिनियर सिटीज को होगा बंपर फायदा
इंडियन बैंक की ओर से अपने ग्राहको को बंपर ब्याज दरों पर एफडी पर रिटर्न दिया जा रहा है।इस बैंक में एफडी (Indian Bank FD return) पर 2.80 प्रतिशत से लेकर 8.05 प्रतिशत तक रिटर्न ऑफर किया जाता है।
वहीं इंडियन बैंक की 400 दिनों की अवधि वाली एफडी में निवेश भी ग्राहको के लिए फायदेमंद हो सकता है। इंडियन बैंक की इस एफडी में सामान्य नागरिकों को 7.30 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens fd interest rate) को 7.80 प्रतिशत की ब्याज दर से रिटर्न मिलता है।
कैसे बनेगा लाखों का फंड
आप इंडियन बैंक की इस एफडी (highest returns in indian bank) में निवेश कर लाखों का रिटर्न पा सकते हैं। मान लिजिए कि अगर आप इंडियन बैंक की 400 दिनों (indian bank 400 days fd interest rates) की अवधि वाली एफडी में 3 लाख रुपये इन्वेस्ट करते हैं,
तो एफडी पूरी होने पर आपको मैच्योरिटी पर पूरे 3,24,751 रुपये मिलेंगे। वहीं, सिनियर सिटीजन को पूरे 3,25,503 रुपये मिलेंगे। इस हिसाब से देखा जाए तो आपको एक साल में तकरीबन 25,000 रुपये तक का मुनाफा होगा।