366 और 444 दिन की FD पर ये सरकारी बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज, चेक कर लें नए रेट
Bank FD - अगर आप भी एफडी में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आपको बता दें कि 366 और 444 दिन की एफडी पर ये सरकारी बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे है... ऐसे में कहीं भी निवेश करने से पहले जरूर चेक कर लें इन बैंकों की ब्याज दरें-

HR Breaking News, Digital Desk- (FD Rates) यदि आप एक सुरक्षित निवेश विकल्प ढूंढ रहे हैं, तो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक बेहतरीन पसंद है। यह विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों और सेवानिवृत्ति की योजना बना रहे निवेशकों के लिए विश्वसनीय है। FD में आपकी निवेश की गई रकम सुरक्षित रहती है और आपको एक निश्चित अवधि के बाद तय ब्याज के साथ वापस मिलती है, जिससे यह एक भरोसेमंद और स्थिर निवेश का साधन बन जाता है।
कई सरकारी बैंकों ने FD ब्याज दरों में किए बदलाव-
हाल ही में आरबीआई (Reserve Bank of India) द्वारा रेपो रेट (repo rate) में कटौती के बाद कई सरकारी बैंकों ने अपनी FD ब्याज दरों में बदलाव किए हैं। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि इस समय कौन सा सरकारी बैंक सबसे अधिक ब्याज दे रहा है, तो आपके लिए यह जानकारी बेहद उपयोगी है।
ये सरकारी बैंक दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज-
मौजूदा समय में बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) इस समय सरकारी बैंकों में सबसे अधिक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। 366 दिनों की FD पर यह बैंक 7.15 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, एक साल के लिए 6.25 प्रतिशत, तीन साल के लिए 6.30 प्रतिशत और पांच साल की FD पर भी 6.25 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है।
इंडियन ओवरसीज बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंंक-
इंडियन ओवरसीज बैंक 444 दिनों की FD पर 7.10% का आकर्षक ब्याज दे रहा है। वहीं, एक साल, तीन साल और पांच साल की FD पर क्रमशः 6.70%, 6.30% और 6.30% ब्याज मिल रहा है। पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sindh Bank) भी 444 दिनों की FD पर 7.05% ब्याज दे रहा है। इस बैंक में एक साल की FD पर 6.10%, तीन साल पर 6.00% और पांच साल की FD पर 6.35% ब्याज मिल रहा है।
बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया-
बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) ने विशेष रूप से 999 दिनों की "ग्रीन FD" पर 7.00 प्रतिशत की ब्याज दर लागू की है। इसके अलावा एक साल की FD पर 6.50%, दो साल की FD पर 6.25% और पांच साल की FD पर 6.00% ब्याज मिल रहा है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India FD Rates) की कुछ विशेष अवधियों पर भी 7.00% की ब्याज दर है - जैसे 2 से 3 साल से कम की FD, और 1111, 2222 तथा 3333 दिनों की FD। इसके अलावा एक साल की FD पर 6.70%, तीन साल पर 6.75% और पांच साल की FD पर 6.50% ब्याज दिया जा रहा है।