home page

Delhi की इस मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, दुनिया के सबसे महंगे रिटेल हॉटस्पट में बनाई जगह

Delhi - एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि नई दिल्ली की ये मार्केट दुनिया के सबसे महंगे रिटेल स्थानों में से एक बनी हुई है। यह वैश्विक स्तर पर 22वें सबसे महंगे स्थान पर है। इस साल, मिलान की वाया मोंटेनापोलियोन ने न्यूयॉर्क की अपर 5th एवेन्यू को पछाड़कर दुनिया की सबसे महंगी रिटेल स्ट्रीट का स्थान हासिल किया है-

 | 
Delhi की इस मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, दुनिया के सबसे महंगे रिटेल हॉटस्पट में बनाई जगह

HR Breaking News, Digital Desk- (Property Market) नई दिल्ली का खान मार्केट दुनिया के सबसे महंगे रिटेल स्थानों में से एक बना हुआ है। Cushman & Wakefield की 'मेन स्ट्रीट्स अक्रॉस द वर्ल्ड' रिपोर्ट के अनुसार, यह वैश्विक स्तर पर 22वें सबसे महंगे स्थान पर है। इस साल, मिलान की वाया मोंटेनापोलियोन ने न्यूयॉर्क की अपर 5th एवेन्यू को पछाड़कर दुनिया की सबसे महंगी रिटेल स्ट्रीट का स्थान हासिल किया है।

यह रिपोर्ट दिल्ली के खान मार्केट (Delhi's Khan Market) की लगातार बढ़ती प्रमुखता को दर्शाती है, जो वैश्विक खुदरा बाजार में अपनी मजबूत स्थिति बनाए हुए है।

खान मार्केट का किराया-

खान मार्केट में किराए (Rent in Khan Market) की दरें सालाना 229 डॉलर प्रति वर्ग फुट यानी 19,330 रुपये हैं, जो इसे भारत की सबसे महंगी हाई स्ट्रीट बनाती हैं। इस साल इसमें 7% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। खान मार्केट अपनी शानदार ब्रांड्स, प्रीमियम बुटीक और चुनिंदा ग्राहकों की वजह से हमेशा चर्चा में रही है।

 

दुनिया की सबसे महंगी रिटेल स्ट्रीट-

इस साल इटली के शहर मिलान की वाया मोंटेनापोलियोन ने न्यूयॉर्क की अपर 5th एवेन्यू को पछाड़ते हुए दुनिया की सबसे महंगी रिटेल स्ट्रीट (retail street) का खिताब जीता है। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी यूरोपीय स्ट्रीट (European Street) ने इस रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है।

भारत की हाई स्ट्रीट्स हो रही है फेमस-

एशिया-प्रशांत में खान मार्केट (Khan Market in Asia-Pacific) 24वें से 23वें स्थान पर पहुंच गया है। यह बैंकॉक, जकार्ता और मनीला की प्रमुख रिटेल स्ट्रीट्स से आगे निकल चुका है। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर की अन्य हाई स्ट्रीट्स जैसे कनॉट प्लेस ($158 प्रति वर्ग फुट या ₹13,335) और गुरुग्राम का गैलेरिया मार्केट ($156 प्रति वर्ग फुट या ₹13,166) भी एशिया-प्रशांत की टॉप लिस्ट में शामिल हैं।

रीटेल सेक्टर में हुई बढ़ोतरी-

खान मार्केट (khan market) और अन्य हाई स्ट्रीट्स की बढ़ती मांग ने भारत के रिटेल सेक्टर (retail sector) की मजबूती को दर्शाया है। 2024 में अब तक 3.8 मिलियन वर्ग फुट की लीजिंग हुई है, जो सालाना 11% की बढ़ोतरी को दर्शाता है।

खान मार्केट क्यों है खास?

सीमित जगह के बावजूद अपनी खास लोकेशन की वजह से खान मार्केट ब्रांड्स के लिए एक आकर्षक जगह है। यह प्रीमियम ग्राहकों के लिए अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स का पसंदीदा शॉपिंग डेस्टिनेशन (shopping destination) बन गया है। इस मार्केट की यही खासियत इसे भीड़ भरे रिटेल सेगमेंट (retail segment) में भी अलग बनाती है।