home page

Post Office की इस स्‍कीम में हर साल होगी 1,11,000 रुपए की कमाई, जानिए क्‍या है तरीका

Post Office - सुरक्षित भविष्य के लिए हर कोई निवेश करना चाहता है और निवेश के लिए आज हजारों ऑप्शन मौजूद है। लेकिन निवेशक ऐसे ऑप्शन ढूंढ़ते हैं जहां पर कम रिस्क और ज्यादा रिटर्न मिलता हो। ऐसे में पोस्ट ऑफिस की स्कीम आपके लिए सही साबित हो सकती है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में कम से कम निवेश पर आप हर साल लाखों में कमाई कर सकते हैं। 

 | 
Post Office की इस स्‍कीम में हर साल होगी 1,11,000 रुपए की कमाई, जानिए क्‍या है तरीका

HR Breaking News (ब्यूरो)। अगर आप अपने लिए हर महीने एक रेग्‍युलर इनकम का इंतजाम करना चाहते हैं तो इस मामले में पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम (Post Office Monthly Income Scheme) आपके लिए काफी मददगार हो सकती है। इस स्‍कीम से आप घर बैठे सालाना 1,11,000 रुपए और हर महीने 9,250 रुपए तक कमा सकते हैं। जानिए स्‍कीम से जुड़ी खास बातें।

Post Office MIS में डिपॉजिट की लिमिट

SBI, PNB, HDFC और ICICI बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी अपडेट, जानिए कितना रखना होगा मिनिमम बैलेंस


सरकारी गारंटी वाली इस डिपॉजिट स्‍कीम में सिंगल और जॉइंट अकाउंट की सुविधा मिलती है। सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपए और जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं। आपकी डिपॉजिट की गई रकम एकदम सुरक्षित रहती है और ब्‍याज से हर महीने आपकी कमाई होती है।

POMIS पर कितना मिल रहा ब्‍याज 


Post Office MIS में पैसा अधिकतम 5 साल के लिए जमा किया जाता है। मौजूदा समय में 7.4 प्रतिशत के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है। जॉइंट अकाउंट के जरिए इस स्‍कीम से 9,250 रुपए तक की कमाई की जा सकती है। ये स्‍कीम रिटायर्ड लोगों के लिए काफी अच्‍छी मानी जाती है। अगर पति-पत्‍नी मिलकर इसमें निवेश करें तो अपने लिए मंथली इनकम का इंतजाम कर सकते हैं। 

कैसे होगी सालाना 1,11,000 रुपए की कमाई?


जॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपए डिपॉजिट करते हैं तो आपको 7.4 फीसदी ब्‍याज के हिसाब से एक साल में 1,11,000 रुपए की गारंटीड कमाई होगी और 5 सालों में आप ब्‍याज से 1,11,000 x 5 = 5,55,000 रुपए कमा लेंगे। ब्‍याज से होने वाली सालाना कमाई 1,11,000 को अगर 12 हिस्‍सों में बांटें तो 9,250 आएगा। यानी हर महीने आपको 9,250 रुपए की इनकम होगी।

सिंगल अकाउंट में कितनी कमाई? 


अगर आप पोस्‍ट ऑफिस मासिक आय योजना में सिंगल अकाउंट ओपन कराते हैं और इसमें 9 लाख रुपए डिपॉजिट करते हैं तो एक साल में 66,600 रुपए ब्‍याज के तौर पर ले सकते हैं और पांच सालों में ब्‍याज से ही 66,600 x 5 = 3,33,000 रुपए की कमाई कर सकते हैं। इस तरह 66,600 x 12 = 5,550 रुपए महीने आप सिर्फ ब्‍याज से कमा सकते हैं।

Sapna Choudhary : खरबूजे सी जवानी पर सपना चौधरी ने काटा गदर

कौन खोल सकता है अकाउंट? 


Post office Monthly income scheme में कोई भी देश का नागरिक अकाउंट खोल सकता है। बच्चे के नाम से भी अकाउंट खोल सकते हैं। बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो उसके नाम पर उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक अकाउंट खोल सकते हैं। बच्चे की उम्र 10 साल होने पर वह खुद भी अकाउंट के संचालन का अधिकार पा सकता है।