home page

Today Tomato Price : टमाटर के नए रेट ने आम आदमी के निकाल दिए आंसू, चेक करें किलो का भाव

Today Tomato Price : टमाटर के बढ़ते दामों ने लोगों को बेबस कर दिया है। खरीदते समय नए रेट लोगों की आंखों से आंसू निकाल रहे हैं। लोग बोले- अब तो बस सपने में दिखता है, किचन में नहीं। मई के बाद से टमाटर के रेट लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।
 | 
Today Tomato Price : टमाटर के नए रेटों ने आम आदमी के निकाल दिए आंसू, जानिये एक किलो के भाव

HR BREAKING NEWS, DELHI : उत्तर प्रदेश में बुधावार को  बाजार में टमाटर की कीमतों में रिकार्ड तेजी देखी गई। फुटकर में टमाटर 400 रुपये किलो के भाव पर बिका। थोक मंडी में आवक न होने से बाजार में इसकी किल्लत हो गई। अन्य सब्जियों की कीमतों में भी तेजी का रुख रहा।
टमाटर अब लोगों की पहुंच से दूर हो चुका है। इस समय जिले में कर्नाटक का टमाटर आ रहा है। आगरा होकर इसकी आपूर्ति होती है। देश भर में चल रहे बाढ़ के हालातों के बीच टमाटर की आवक पर काफी असर पड़ा है। बाहर की मंडी में कीमतें बढ़ने पर थोक कारोबारियों ने टमाटर को मंडी में नहीं मंगाया।

 

 

यहां एक दिन में लगभग 1500 किलो तक की शहर में टमाटर की इन दिनों खपत हो रही है। फुटकर सब्जी कारोबारियों को मंडी में टमाटर नहीं मिल सका। फुटकर मंडी में दो तीन दुकानों पर ही टमाटर उपलब्ध रहा। यह टमाटर भी एक दिन पहले मंडी से खरीद कर लाया गया जो बिक्री से बच गया था। इससे विक्रेताओं ने इसे मनमाने दामों पर बिक्री किया 150 रुपये किलो तक बिक्री हो रहा टमाटर 400 रुपये किलो के भाव में बिक्री हुआ। 

 


 
जिले में पहली बार टमाटर इतनी अधिक कीमतों पर बिका है। यदि थोक कारोबारी टमाटर नहीं मंगाएंगे तो शीघ्र ही बाजार से टमाटर पूरी तरह से गायब हो जाएगा। बाजार में अन्य सब्जियों की कीमतों में भी तेजी देखी गई। शिमला 200 रुपये किलो, पत्ता गोभी 60 रुपये किलो, धनिया 300 रुपये किलो के भाव पर बिका। सब्जी खरीदने पहुंचे लोगों ने कहा कि टमाटर तो अब केवल सपने में ही रह गया है। खाने से तो गायब हो गया है।