home page

Delhi NCR के ट्रैफिक से हो गए हैं परेशान, इन 3 शहरों में खरीद लें घर, जानिये कितने है प्रोपर्टी के रेट

Delhi NCR Property Rates : दिल्ली एनसीआर तेजी से विकसित होता हुआ महानगर है। यहां पर आबादी भी तेजी से बढ़ रही है ऐसे में अगर आप दिल्ली एनसीआर के भीड़ भाड़ और ट्रैफिक जाम वाले इलाकों से दूर कहीं शांत जगह पर घर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये 3 शहर बेस्ट साबित हो सकते हैं। 

 | 
Delhi NCR के ट्रैफिक से हो गए हैं परेशान, इन 3 शहरों में खरीद लें घर, जानिये कितने है प्रोपर्टी के रेट

HR Breaking News - (Delhi NCR Property Rates) भारत देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर प्रमुख औद्योग  हैं। इसके अलावा, नौकरी और बिजनेस का भी दिल्ली प्रमुख केंद्र है। खासतौर पर इन 5 शहरों दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में लग्जरी लाइफस्टाइल और नौकरी के बहतर अवसर होने के कारण यहां पर लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है ऐसे में इन शहरों में प्रॉपर्टी के रेट (Property Rates) भी सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। 


इन इलाकों में आबादी बढ़ने के कारण यहां पर भयंकर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। लेकिन पीएम मोदी के दिल्ली को दिए 11000 करोड़ रुपये के दो मेगा हाइवेज द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली खंड और अर्बन एक्सटेंशन रोड-II के बाद बहुत चीजें बदलने जा रही हैं। अगर आप घर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Property Rates) भीड़ भाड़ वाला शहर जोड़कर इन शहरों में प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। 

द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) दिल्ली खंड और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 के बनने के बाद दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा को ही नहीं बल्कि दो ऐसे टियर टू शहरों को बड़ा फायदा मिलने जा रहा है एक्सप्रेसवे के बनने से दिल्ली का सफर मिनटों में तय हो पाएगा। अगर आप इन शहरों में मकान खरीदते हैं तो आपकों दिल्ली के ट्रैफिक जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। 

सोनीपत में घर खरीदना फायदे का सौदा - 

गुरुग्राम और दिल्ली (Delhi Property Rates) के ट्रैफिक जाम से दूर सोनीपत है बेस्ट चॉइस शहर घर खरीदने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। सोनीपत. गुरुग्राम में प्रॉपर्टी कीमतें के मुकाबले यहां आधे रेट हैं और लाइफस्टाइल में लग्जरी घर या प्रॉपर्टी खरीदने के लिए यह बेस्ट जगहों में से एक है। इन शहरों की सड़क कनेक्टिविटी भी काफी मजबूत है। 


अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (Urban Extension Road-2 ) से सोनीपत से दिल्ली जाने में सिर्फ 40 मिनट का समय लगता है। इसके अलावा, सोनीपत से सीधे कनॉट प्लेस के लिए मेट्रो ट्रेन की सुविधा है इस रूट को सिर्फ 45 मिनट में पार किया जा सकता है। ऐसे में जाम के झंझट से दूर यह शहर रेजिडेंशियल, कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल सभी तरह की प्रॉपर्टी के लिए बेस्ट हैं। 

बहादुरगढ़ के लिए सीधी कनेक्टिविटी

अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (Urban Extension Road-2) यानि UER-II जो कि दिल्ली का तीसरा रिंग रोड है, यह एक्सप्रेसवे बहादुरगढ़ शहर को दिल्ली से सीधा कनेक्ट करता है। अलीपुर से ढिंचाऊ कलां खंड तक इस रोड से दिल्ली और बहादुरगढ़ तक आने जाने केवल 40 मिनट का समय लगता है। 


ऐसे में दिल्ली के अलग-अलग जोन्स, गुरुग्राम या नोएडा में घर खरीदने के बजाय बहादुरगढ़ में घर खरीदना सबसे बेस्ट रहेगा। क्योंकि यहां पर सकड़ कनेक्टिविटी भी काफी बेहतर है और दिल्ली के मुकाबले बहादुरगढ़ में प्रॉपर्टी के रेट (property rate) भी काफी कम हैं। इस शहर में 3 से 4 बीएचके लग्जरी घर खरीदना बेस्ट ऑप्शन है। 

द्वारका में घर खरीदने पर होगा दोगुना फायदा - 

द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) के पास डीडीए (DDA) द्वारा कई आवासीय परियानाओं को पूरा किया गया है लेकिन इस परियाना ने लोगों का ज्यादा ध्यान आर्कषित नहीं किया। क्योंकि यह इस शहर की मुख्य शहर से काफी ज्यादा दूरी है। हालांकि अब द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड शुरू होने के बाद इस इलाके की चमक मध्य दिल्ली से भी ज्यादा दिखाई दे रही है। 

 दिल्ली में ट्रैफिक फ्री सफर का सपना भी पूरा हो रहा है। द्वारका में सिर्फ डीडीए (DDA) ही नहीं बल्कि पूरे एक्सप्रेसवे के सहारे लग्जरी और प्रीमियम फ्लैट्स, विलाज और अपार्टमेंट्स की चेन ने वहां की तस्वीर को ही बदल कर रखा दिया है। द्वारका अब गुरुग्राम, न्यू गुरुग्राम (New Gurugram Property) से नजदीकी के साथ ही एनसीआर में फैले मेट्रो, एक्सप्रेसवे के जाल से पूरी तरह कनेक्टेड है। दिल्ली के मुकाबले यहां पर प्रॉपर्टी के रेट भी कम है। अगर आप यहां घर खरीदते हैं तो फायदे का सौदा होगा। 

द्वारका इसलिए भी खास है कि द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) का दिल्ली खंड यशोभूमि, दिल्ली मेट्रो की ब्लू और ऑरेंज लाइन, आगामी बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो से सीधी कनेक्टिविटी देगा। यहां से साथ ही गुरुग्राम, दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर, नोएडा, मानेसर, जयपुर आदि शहरों तक पहुंचना काफी आसानी है।