home page

Post Office की इस स्कीम में पत्नी के साथ खुलवाएं खाता, हर महीने 9 हजार की कमाई

Post Office - अगर आप अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न पाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे है, जिसमें आप अपनी पत्नी के साथ मिलकर निवेश (īnvest) कर सकते है... इस निवेश कर आप हर महीने 9000 रुपये की कमाई कर सकते है-

 | 
Post Office की इस स्कीम में पत्नी के साथ खुलवाएं खाता, हर महीने 9 हजार की कमाई

HR Breaking News, Digital Desk- (Post Office Schemes) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस साल रेपो रेट में कुल 1.00% की कटौती की है. यह कटौती तीन बार में की गई. भारतीय रिजर्व बैंक ने सबसे पहले फरवरी में 0.25%, अप्रैल में 0.25%, और जून में सीधे 0.50%. रेपो रेट को घटा दिया. जिसके चलते सभी बैंकों ने बचत खातों पर दिए जाने वाले ब्याज में भी कटौती कर दी है. (RBI New Update)

हालांकि, पोस्ट ऑफिस (post office scheme) ने अभी तक अपने किसी भी बचत खाते (saving account) की ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं की है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे है, जिसमें आप अपनी पत्नी के साथ मिलकर निवेश (īnvest) करें तो आपको हर महीने 9000 रुपये का फिक्स ब्याज मिलेगा।

5 साल में मैच्यॉर हो जाती है पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम-

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (MIS) उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो एकमुश्त निवेश करके हर महीने नियमित आय चाहते हैं। इस स्कीम में आपको एक बार पैसा लगाना होता है, और उसके ब्याज का भुगतान हर महीने सीधे आपके बचत खाते में कर दिया जाता है। यह उन निवेशकों के लिए फायदेमंद है जो अपनी जमा पूंजी पर नियमित मासिक आय पाना चाहते हैं।

पोस्ट ऑफिस की एमआईएस स्कीम 5 साल में मैच्यॉर (mature) हो जाती है, जिसके बाद आपके निवेश के पूरे पैसे आपके खाते में वापस भेज दिए जाते हैं। इस स्कीम के तहत सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं।

मंथली इनकम स्कीम पर मिल रहा है 7.4 प्रतिशत का सालाना ब्याज-

मासिक आय योजना (Monthly Income Scheme) मौजदूा समय में 7.4 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज प्रदान कर रही है। यह एक सुरक्षित निवेश विकल्प है जहां आपको हर महीने निश्चित ब्याज मिलता है। इस योजना के तहत, आप संयुक्त खाते में अधिकतम 15 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं, जिससे आपको नियमित आय की गारंटी मिलती है।

अगर आप इस स्कीम में अपनी पत्नी के साथ मिलकर जॉइंट अकाउंट (joint account) में 14,60,000 रुपये जमा करते हैं तो आपको हर महीने 9003 रुपये का फिक्स ब्याज मिलेगा, जो सीधे आपके डाकघर बचत खाते में आएगा।

News Hub