home page

UP के बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी 1 रुपए प्रति यूनिट सस्ती बिजली, हर महीने बचेंगे हजारों रुपये

UP Electricity Bill Per Unit Rate : बढ़ती महंगाई के बीच लगातार लोगों की जेब ढिली हो रही है। रसोई खर्च से लेकर डीजल पेट्रोल हर किसी के रेट में इजाफा हुआ है। ऐसे में उत्तरप्रदेश (यूपी) के लोगों के लिए अच्छी की खबर है। दरसअल यूपी के बिजली उपभोक्ताओं (Power Consumer) को बड़ी राहत मिलने जा रही है। 

 | 
UP Electricity Bill Per Unit Rate

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। हर महीने बिजली बिल (Electricity Bill) भरने में कमाई का बड़ा हिस्सा जाता है इसलिए बिजली रेट कम होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।  उत्तर प्रदेश (UP) की योगी सरकार ने प्रदेश में उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली (cheap electricity) मुहैया कराने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। 

ये भी देखें : Seema Haider की प्रेग्नेंसी को लेकर वकील ने बताई ये बात

हाल ही में सरकार (UP government) ने  में सोनभद्र में ओबरा डी (Obra Dee) नाम से 800 मेगावाट के दो पावर प्लांट (power plant) लगाने का निर्णय लिया गया है। इसमें यूपी सरकार और एनटीपीसी (NTPC) की 50-50 फिसदी हिस्सेदारी होगी।


 
सोनभद्र के ओबरा में लगभग 18 हजार करोड़ की लागत से 800-800 मेगावाट की 2 तापीय परियोजनाओं (Thermal Projects) 'ओबरा डी' को मंजूरी मिली है। इन परियोजनाओं को NTPC के साथ 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी में पूर्ण किया जाएगा। इसमें 30 प्रतिशत की इक्विटी (Equity) दी जाएगी।  बाकि राशि का प्रबंध वित्तीय संस्थानों (Financial Institutions) से किया जाएगा।

ये भी जानें : कर्मचारियों के हक में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, सरकार को दिए ये आदेश

प्रदेश में अब तक नहीं लगा है ऐसा प्लांट


ये उत्तर प्रदेश की पहली अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल यूनिट (ultra super critical unit) होगी। अब तक प्रदेश में ऐसा प्लांट नहीं बना है। इस तरह के प्लांट की टेक्नोलॉजी एडवांस होती है, इनकी Efficiency काफी ज्यादा होती है और कोयले का Consumption भी कम होता है। इससे कॉस्ट में भी कमी आती है। निश्चित रूप से इसका लाभ उपभोक्ताओं (UP Electricity Consumers) को मिलेगा।

500 एकड़ में लगेगा थर्मल प्लांट


इसकी जानकारी हुए नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Urban Development and Energy Minister) ने बताया कि बिजली की खपत (power consumption) बढ़ रही है और हमारा मानना है कि इसमें आगे भी लगातार इजाफा होगा। 

ये भी देखें : UP के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना मिलेगी या नहीं, सरकार ने किया साफ


हमने एनटीपीसी के साथ ओबरा में एक थर्मल प्लांट लगाने का समझौता किया था। इसी समझौते के तहत सरकार और एनटीपीसी ने प्लांट शुरू करने का निर्णय लिया है, जिसे मंजूरी मिल गई है और इसपर काम शुरू हो गया है। इस प्लांट को 500 एकड़ भूमि पर लगाया जाएगा। वहीं अगर आगे और जमीन की जरूरत होगी तो उसकी भी व्यवस्था कर ली जाएगी। पहली यूनिट के 50 और दूसरी यूनिट के 56 महीने में शुरू हो जाएगी। 

4.79 रुपए प्रति यूनिट में खरीदी जाएगी बिजली 


ऊर्जा मंत्री ने कहा कि थर्मल सेक्टर में हमारी क्षमता 7 हजार मेगावाट है और ये दो प्लांट (thermal plant) इसके लगभग एक चौथाई के बराबर बनने जा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि ये प्लांट न सिर्फ प्रदेश का बल्कि पूरे देश का एनर्जी हब (Energy Hub) बन सकता है। अच्छी बात ये है कि बगल में ही कोल माइंस एनसीएल (NCL Coal Mines ) है।  जहां से इन प्लांट को आसानी से कोयला उपलब्ध होगा। 


कोयले के कंजंप्शन के साथ-साथ कोयले की ढुलाई के कम खर्च से काफी बचत होगी। फिलहाल, हम 5.50 रुपए प्रति यूनिट बिजली खरीदते हैं, जबकि इस प्लांट से हम 4.79 रुपए प्रति यूनिट बिजली खरीद पाएंगे। हम बिजली उपभोक्ताओं को 1 रुपए प्रति यूनिट सस्ती बिजली उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराएंगे।