home page

Water Bottle Coast : एक पानी की बोतल बनाने में कितना आता है खर्च, जानिए कितना है मुनाफा

Water Bottle Coast : अक्सर कई लोगों के मन में ये सवाल होता है कि आखिर एक पानी की बोतल बनाने में कितना खर्चा आता है। आज हम आपको अपनी इस खबर में  इसी सवाल का जवाब देने वाले हैं तो चलिए आइए जानते है नीचे खबर में...। 
 
 | 
Water Bottle Coast : एक पानी की बोतल बनाने में कितना आता है खर्च, जानिए कितना है मुनाफा

HR Breaking News, Digital Desk- Water Bottle Manufacturing Cost: घर के बाहर प्यास लगने पर हम सभी पानी की बोतल खरीदते हैं। 20 रुपये में मिलने वाली पानी की बोतल आपकी प्यास को छूमंतर कर देती है। हालांकि क्या आपने कभी यह सोचा है कि 20 रुपये की पानी की बोतल को बनाने में आखिर खर्च कितना आता होगा? इस खबर में हम आपको इसी सवाल का जवाब देने वाले हैं। 

बोतलबंद पानी बनाने में कितना खर्च आता है? 

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पानी की बोतल को बनाने के लिए थोक में प्लास्टिक लिया जाता है, जिसकी कीमत 80 पैसे होती है। वहीं, 1 लीटर पानी की कीमत 1.2 रुपये होती है। अलग-अलग प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद पानी की लागत 3.40 रुपये हो जाती है। इसके अलावा अतिरिक्त व्यय और पैकेजिंग का खर्च मिलाकर बोतल का खर्च 6 रुपये हो जाता है। 

बोतलबंद पानी इतना महंगा क्यों है? 

किसी भी पानी को बोतल में पैक करने से पहले कई प्रक्रिया से गुजारा जाता है। यही कारण है कि बोतल को पानी नल से आने वाले पानी से बहुत अलग होता है। इन्ही प्रक्रिया के कारण ही बोतलबंद पानी बहुत महंगा हो जाता है।  

अमेरिका में एक बोतल पानी की कीमत कितनी है?

भारत में मिलने वाली पानी की बोतल की कीमत 20 रुपये से शुरू हो जाती है। वहीं अगर अमेरिका में बिकने वाली पानी की बोतल की कीमत पर गौर करें, तो उसकी कीमत लगभग 2 डॉलर की होती है। भारतीय रुपये में देखें तो अमेरिका में पानी की बोतल की कीमत लगभग 200 रुपये होती है। 

पानी की बोतल का व्यवसाय कैसे करें?

बोतलबंद पानी का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको मशीनरी, स्टोरेज टैंक और पानी को फिल्टर करने के लिए आरओ मशीन लेनी होगी। इन सभी चीजों के अलावा पैकेजिंग मटेरियल के साथ आप पानी का बिजनेस कर सकते हैं।