Income Tax के नोटिस का जवाब नहीं देने पर क्या होगा, टैक्सपेयर्स जरूर जान लें ये बातें
आईटीआर भरने की तारीख नजदीक आ रही है। टैक्स बचाने के लिए लोग कई तरह के जतन करते हैं। जाहिर है कि इनकम टैक्स विभाग की ओर से आपसे इस बारे में सवाल पूछे जा सकते हैं। अगर आपको इनकम टैक्स विभाग की तरफ से कोई नोटिस आता है तो उसे नजरअंदाज न करें। ऐसा करने पर मुश्किल हो सकती है।आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
HR Breaking News (नई दिल्ली)। अगर इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) की ओर से आपको आमदनी या टैक्स संबंधित कोई सवाल पूछा जाता है तो आप तय समय में उसका जवाब दें। अगर नोटिस भेजा जाता है तो उसका तुरंत जवाब दें। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपके इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) को पूरी जांच के लिए चुना जा सकता है। तकनीकी रूप से कहें तो आपके ITR को गहन जांच की कैटिगरी में डाला जा सकता है। इसके अलावा इनकम टैक्स विभाग लगातार आपसे सवाल-जवाब भी जारी रखेगा। गहन जांच का मतलब है कि व्यक्ति के ITR की जांच टैक्स चोरी के विभिन्न पहलुओं को सामने रखकर की जाएगी, जिसमें आमदनी का गलत ब्योरा देना, ब्लैक मनी को छिपाना शामिल है। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग सर्च ऑपरेशन भी कर सकता है।
Central Board of Direct Taxes (CBDT) ने पूरी जांच के लिए ITR का चयन करने के लिए गाइडलाइंस जारी किए हैं। यह केवल चालू वित्त वर्ष यानी 2023-24 के लिए लागू है। गाइडलाइंस में कहा गया है कि इनकम टैक्स विभाग ने टैक्स चोरी और जब्ती के मामलों में जहां सर्वेक्षण किया था, जहां टैक्स चोरी को लेकर नोटिस भेजे गये थे, वहां पर इनकम टैक्स रिटर्न की गहन जांच जरूरी है। एक सीनियर अफसर का कहना है कि इनकम टैक्स विभाग, उन्हीं टैक्स पेयर्स से सवाल करता है, जिनकी इनकम के ब्योरे को लेकर उसको संदेह होता है। विभाग को लगता है कि टैक्सपेयर ने आमदनी की गलत जानकारी दी है। अपनी आमदनी को छिपाया है, जो ब्लैक मनी के दायरे में आता है। यह सीधे तौर पर टैक्स चोरी है।
क्यों जरूरी है जवाब देना
ऐसे में जब इनकम टैक्स विभाग उससे कोई सवाल पूछता है तो उसको तय समय में जवाब देना चाहिए। विभाग उसके जवाब से संतुष्ट हो जाए तो मामला खत्म कर दिया जाता है। अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुए तो फिर तय नियम के तहत आगे की कार्रवाई होगी। ऐसे में जरूरी है कि इनकम टैक्स विभाग के सवालों के जवाब दिए जाएं। इससे एक रास्ता खुलता है मामले को निपटाने का। अगर किसी ने गलती से आमदनी की सही जानकारी देने में भूल की है तो पेनल्टी चुकाकर उस मामले को सुलझाया जा सकता है। अगर टैक्सपेयर ने सवालों के जवाब देने में लापरवाही की तो फिर उसका परिणाम घातक हो सकता है।