home page

Sona sasta kab hoga : सोना कब होगा सस्ता, खरीदने वाले पहले जान लें ये बड़ी अपडेट

Sona sasta kab hoga : हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबि आपको बता दें कि सरकार गोल्ड को इंपोर्ट ड्यूटी को 15 पर्सेंट से नीचे लाने पर गंभीरता से काम कर रही है। दरअसल सुत्राें से मिली जानकारी के मुताबिक सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी को बढ़ाए जाने के बाद से इसकी तस्करी बढ़ने के मामले सामने आए हैं। ऐस में इस अपडेट से जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए खबर के साथ अंत तक बने रहे। 

 | 
Sona sasta kab hoga :  सोना कब होगा सस्ता, खरीदने वाले पहले जान लें ये बड़ी अपडेट

HR Breaking News, Digital Desk-  बजट में गोल्ड-सिल्वर पर इंपोर्ट ड्यूटी में 5 पर्सेंट तक की कटौती देखने को मिल सकती है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स और फाइनेंस मिनिस्ट्री से जुड़े सूत्रों के अनुसार सरकार इंपोर्ट ड्यूटी को 15 पर्सेंट से नीचे लाने पर गंभीरता से विचार कर रही है, जिससे ड्यूटी बढ़ाए जाने के बाद गोल्ड की बढ़ रही तस्करी पर नकेल लग सके। अगर गोल्ड-सिल्वर (Gold-Silver) पर मौजूदा 15 पर्सेंट ड्यूटी को 5 पर्सेंट कम कर 10 पर्सेंट तक लाया जाता है, तो गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में कमी आएगी।

सूत्रों के अनुसार इस बात पर भी चर्चा है कि पुराने गोल्ड को बेचते वक्त कस्टमर को जीएसटी (GST) में कुछ इंसेंटिव मिले, जिससे इंपोर्ट में कमी आए और सरकार के घाटे पर दबाव कम हो। इंडस्ट्री के अनुसार इस कदम से गोल्ड में करीब 3000 रुपये और सिल्वर में 3800 रुपये तक की कमी दिखाई आ सकती है। इंडिया बुलियन एंड जूलर्स असोसिएशन (IBJA) के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता के अनुसार ड्यूटी कम होने से गोल्ड और सिल्वर सस्ते होंगे।


 

रुक सकती है स्मगलिंग-

ऑल इंडिया जूलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के महासचिव नितिन केडिया ने कहा कि इस कदम से तस्करी पर लगाम लगेगी। अगर सरकार जीएसटी को ही 18 पर्सेंट कर दे और कस्टम ड्यूटी जीरो तो स्मगलिंग पूरी तरह रुक सकती है। अगर पुराने गोल्ड को देते वक्त 3 पर्सेंट जीएसटी (GST) हटा दिया जाए तो यह इंसेटिव बहुत बड़ा होगा, जो गोल्ड इंपोर्ट (Gold Import) को भी कम कर देगा। हालांकि HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता का मानना है कि ड्यूटी कम करने से दाम ज्यादा कम नहीं होंगे।

बढ़ गई है तस्करी-

सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने के चलते सोने की तस्करी के मामलों में तेजी देखने को मिली है। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने वित्त वर्ष 2023-24 में 1,658 किलोग्राम सोना जब्त किया था। यह एक साल पहले की तुलना में करीब 35 फीसदी ज्यादा है। ऐसे में तस्करी के मामलों में आई तेजी को रोकना सरकार के लिए भी बेहद जरूरी है।

News Hub