home page

HDFC, ICICI और Yes Bank में सेविंग अकाउंट पर कौन दे रहा ज्यादा ब्याज, चेक करें नई ब्याज दरें

Bank News - हाल ही में आरबीआई की ओर से रेपो रेट में कटौती करने के बाद देश में कई सारी बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है... ऐसे में चलिए आइए नीचे खबर में जान लेते है कि आखिर ICICI,HDFC, Axis और यस बैंक के सेविंग बैंक अकाउंट पर मौजूदा ब्याज दरें क्या हैं-

 | 
HDFC, ICICI और Yes Bank में सेविंग अकाउंट पर कौन दे रहा ज्यादा ब्याज, चेक करें नई ब्याज दरें

HR Breaking News, Digital Desk- (Bank) भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. इसके परिणामस्वरूप, प्रमुख बैंकों जैसे ICICI बैंक, HDFC बैंक और एक्सिस बैंक ने भी अपने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कमी की है. आइए हम आपको बताते हैं कि ICICI, HDFC, Axis और यस बैंक के सेविंग बैंक खातों पर मौजूदा ब्याज दरें क्या हैं.

ICICI बैंक की ब्याज दरें-

आईसीआईसीआई बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक हैं. इसमें भारतीय रिजर्व बैंक की ओर रेपो रेट (repo rate) करने के बाद सेविंग अकाउंट (saving account) पर मिलने वाली ब्याज दर में कटौती की है. बैंक अब दिन के अंत होने पर अगर आपके खाते में 50 लाख रुपये से कम रकम है, तो उस पर सालाना 2.75 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है, जिस पर पहले 3 प्रतिशत का ब्याज था. वहीं, अगर आपको खाते में दिन खत्म होने तक आपके अकाउंट (account) में 50 लाख रुपये या उससे ज्यादा रकम है तो आपको उसपर 3.25 का ब्याज मिलेगा.

HDFC बैंक-

HDFC बैंक ने भी सेविंग अकाउंट (saving account) पर मिलने वाले ब्याज दरों में कटौती की है. 12 अप्रैल से लागू नई ब्याज दरों में बैंक 50 लाख से कम की जमा राशि पर सालाना 2.75 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है. इसके अलावा 50 लाख व उससे ज्यादा की जमा पर सालाना 3.25 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है.

एक्सिस बैंक-

एक्सिस बैंक (Axis Bank) अब 50 लाख रुपये से कम के अंतिम दिन के शेष राशि के लिए 2.75% का ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं, 50 लाख रुपये से लेकर 2,000 करोड़ रुपये तक के जमा पर बैंक 3.25% का इंटरेस्ट रेट (Interest rate) दे रहा है. इसके अलावा बैंक 2,000 करोड़ रुपये से अधिक जमा पर ओवरनाइट MIBOR + 0.70% ब्याज दे रहा है.

YES बैंक की नई ब्याज दरें-

यस बैंक ने भी अभी सेविंग अकाउंट (saving account) पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक जमा की राशि के हिसाब से ब्याज ऑफर कर है. यस बैंक 10 लाख रुपये तक की जमा पर 3 प्रतिशत का ब्याज. 10 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक पर 3.50 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है.

इसके अलावा अगर आपने बैंक में 25 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये के बीच में पैसे जमा किए हैं, तो आपको 4 प्रतिशत का सालाना ब्याज और 50 लाख से 100 करोड़ तक की जमा पर 5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा. ये नई ब्याज दरें आज यानी 21 अप्रैल 2025 से लागू हो गई हैं.