home page

SIP में 5000 रुपये के निवेश से तैयार कर सकते हैं 36.69 लाख का फंड, जान लें निवेश का सही तरीका

SIP - अगर आप भी अपने निवेश पर मोटा फंड बनाना चाहते है तो ये खबर आपके फायदे की है. दरअसल आपको बता दें कि एसआईपी में पांच हजार रुपये के निवेश से आप 36.69 लाख का फंड तैयार कर सकते है...बस इसके लिए जान होगा निवेश का सही तरीका-

 | 
SIP में 5000 रुपये के निवेश से तैयार कर सकते हैं 36.69 लाख का फंड, जान लें निवेश का सही तरीका

HR Breaking News, Digital Desk- (SIP Calculator) शेयर बाजार में मौजूदा भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद, म्यूचुअल फंड (mutual fund) SIP में बंपर निवेश आ रहा है। देश के आम निवेशक SIP में बढ़-चढ़कर पैसा लगा रहे हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि SIP को लंबी अवधि में बड़ा फंड बनाने के लिए एक प्रभावी तरीका माना जाता है, जो निवेशकों को बाजार की अस्थिरता के बावजूद अनुशासित ढंग से निवेश करने में मदद करता है।

एसआईपी में शेयर बाजार (share market) का काफी रिस्क है, लेकिन शेयर बाजार से ही इसमें मोटा रिटर्न मिलता है। इसके अलावा, एसआईपी में निवेशकों को कंपाउंडिंग (Compounding for investors in SIP) का भी भरपूर फायदा मिलता है। आज हम यहां जानेंगे कि एसआईपी में हर महीने 5000 रुपये जमा किए जाएं तो 15 साल में कितना फंड तैयार हो सकता है?

SIP में निवेश करने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें-

SIP में लंबे समय के लिए निवेश करने से आपको कंपाउंडिंग का सबसे ज़्यादा फ़ायदा मिलता है, जिससे आपका रिटर्न कई गुना बढ़ जाता है। जितनी लंबी अवधि, उतना अधिक लाभ। यह जानना ज़रूरी है कि SIP से मिलने वाले रिटर्न पर कैपिटल गेन्स टैक्स (capital gains tax) भी लगता है। इसलिए, निवेश करने से पहले इन बातों पर विचार ज़रूर करें। ऐसे में आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए थोड़े ज्यादा समय के लिए निवेश (invest) जारी रखना ही बेहतर और फायदेमंद होगा। इसके अलावा, एसआईपी में कभी भी एक समान रिटर्न नहीं मिलता है, इसमें लगातार उतार-चढ़ाव आते रहते हैं।

SIP में हर महीने 5000 रुपये जमा करें तो 15 साल में कितना फंड होगा तैयार-

- अगर आपको हर साल 12 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न मिलता है तो 5000 रुपये की एसआईपी से 15 साल में 23.79 लाख रुपये का फंड तैयार हो सकता है।

- इसके अलावा, अगर आपको हर साल 15 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न मिलता है तो 5000 रुपये की एसआईपी से 15 साल में 30.81 लाख रुपये का फंड तैयार किया जा सकता है।

- इसी तरह, अगर आपको हर साल 12 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न मिलता है तो पांच हजार रुपये की एसआईपी से 15 साल में 36.69 लाख रुपये का फंड (fund) तैयार हो सकता है।

News Hub