Amul के साथ इस बिजनेस को करके आप भी कमा सकते है मोटा पैसा
HR Breaking News : (Amul Franchise Business Idea) बढ़ती महंगाई के इस दौर में आजकल हर कोई खुद का बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग कर रहा है। अगर आप भी खुद का कोई बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अमूल आपके लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है। अगर आप भी चाहे तो अमूल के साथ मिलकर काम कर सकते हैं। दरअसल, अमूल मिल्क अपने प्रोडक्ट सेल करने के लिए फ्रेंजाइजी (Amul Franchise) देता है।
आसान भाषा मे कहें तो अमूल अपने मिल्क प्रोडक्ट्स बेचने के लिए आम लोगों को स्टोर खोलने की अनुमति देता है। इसके लिए अमूल से स्टोर फ्रेंचाइजी (Store Franchise from Amul) लेनी पड़ती है। आइये आपको बताते हैं आप कैसे अमूल आउटलेट के लिए फ्रेंचाइजी ले सकते हैं।
Amul Franchise स्टोर खोलने पर कंपनी आपको कमीशन पर सामान उपलब्ध कराती है। ऐसे में आप जितना सामान बेचेंगे उतना कमीशन कमाएंगे। चूंकि, दूध और उससे संबंधित उत्पाद की डिमांड हमेशा रहती है इसलिए हर महीने कमीशन के तौर पर अच्छी कमाई की जा सकती है।
Amul देता 2 तरह की फ्रेंचाइजी
आप अमूल के साथ 2 तरह की फ्रेंचाइजी लेकर बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। इनमें एक है Amul Outlet, अमूल रेलवे पार्लर और Amul कियोस्क आते हैं जबकि दूसरी तरह की फ्रेंचाइजी में अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर (Amul Ice Cream Scooping Parlour) आता है। इन दोनों की लागत अलग-अलग होती है।
कंपनी कई शर्तों के साथ फ्रेंचाइजी ऑफर करती है। इनके लिए दुकान की साइज का नियम भी अलग-अलग होता है। अमूल आउटलेट के लिए 150 वर्ग फीट स्पेस होना चाहिए। वहीं, आइसक्रीम पार्लर के लिए न्यूनतम जगह 300 वर्ग फीट होनी चाहिए।
इतना करना होगा खर्च और मिलेगा इतना कमीशन
Amul आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर और अमूल कियोस्क की फ्रेंचाइजी को शुरू करने पर 2 लाख रुपये तक का खर्च आता है। इस राशि में ब्रांड सिक्योरिटी, रेनोवेशन और उपकरण के लिए 70,000 रुपये की रकम शामिल है। इन तीनों आउटलेट के लिए दुकान का साइज 100-150 स्क्वेयर फीट होनी चाहिए। वहीं, अमूल आइसक्री स्कूपिंग पार्लर खोलने के लिए 6 लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं।
अमूल फ्रेंचाइजी स्टोर (Amul Franchise Store) के जरिए अपने मिल्क प्रोडक्ट्स (Amul Milk Products) को सेल करने पर 2।5 से 10 फीसदी तक कमीशन पर ऑफर करता है। हालांकि, कमीशन से जुड़े नियम व शर्त बदलती रहती हैं और स्पष्ट जानकारी के लिए आपको अमूल की ऑफिशियल वेबसाइट (https://amul.com/m/amul-franchise-business-opportunity#1) पर जाना होगा।
जैसा की आप लोग जानते है कि अमूल मिल्क प्रोडक्ट की मांग हर जगह होती है। लेकिन, बाजार में प्राइम लोकेशन पर स्टोर (Store at prime location) खोला जाए तो आसानी से हर महीने की 1 से 2 लाख या उससे ज्यादा की बिक्री हो सकती है। ऐसे में कंपनी से मिले वाले कमीशन से अच्छी कमाई हो जाती है।
