SIP से बन जाओगे करोड़पति, जान लें 15000, 16000 या 17000, कितना करें निवेश
SIP calculation : भले ही मार्केट में आज कई इन्वेस्टमेंट ऑप्शन मौजूद है, लेकिन फिर भी निवेशकों का क्रेज म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए बढ़ा हैं। हर कोई ऐसा इन्वेस्टमेंट प्लान चाहता है, जिसमे कम निवेश और कम समय में ही करोड़पति बना जा सकें। अगर आपप भी ऐसा कोई इन्वेस्टमेंट ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं तो आप 15000, 16000 या 17000 रुपये म्यूचुअल फंड के एसआईपी (SIP me kaise kre invest) में निवेश करने से कम समय में ही करोड़पति बन सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।
HR Breaking News (SIP calculation) ज्यादातर लोग अपने फ्यूचर को सिक्योर करने के लिए म्यूचुअल फंड के एसआईपी में निवेश कर रहे हैं। एसआईपी में निवेश कर आप कम समय में लाखों, करोड़ों का फंड तैयार कर सकते हैं।
आज के समय में इन्वेस्टमेंट करने के लिए SIP को बेस्ट इन्वेस्टमेंट (SIP investment option) ऑप्शन माना जाता है। एसआईपी में निवेश के तहत निवेशकों को शानदार रिटर्न मिलता है। आइए खबर में जानते हैं एसआईपी के केलकुलेशन के बारे में।
जानिए कैसे है SIP बेस्ट ऑप्शन
म्यूचुअल फंड के SIP (Systematic Investment Plan) में निवेश करना इन्वेस्टर्स के लिए एक आसान और अनुशासित तरीका है। एसआईपी में निवेशक हर महीने या तिमाही एक तय राशि को इन्वेस्ट करता है।
SIP में इन्वेस्टमेंट की खासियत यह है कि आप एसआईपी में सिर्फ 500 रुपये जैसी छोटी अमाउंट को निवेश कर भी तगड़े रिटर्न का फायदा ले सकते हैं। आप एसआईपी (How to Make Rs 1 Crore) में सही इन्वेस्टमेंट प्लान से करोड़पति बन सकते हैं।
एसआईपी में कितना मिलेगा रिटर्न
कम समय में करोड़पति बनने के लिए आपको जानना होगा कि कैसे आप 15000, 16000,17000 में निवेश से मोटा फंड तैयार कर सकते हैं। दरअसल, आपको बता दें कि 15000, 16000 या 17000 रुपये तीनों अलग अलग राशि हैं और 15 साल में इस राशि का मैच्योरिटी फंड (Maturity Fund) भी अलग अलग होगा। आप 15 साल में 15000 रुपये, 16000 रुपये या 17000 रुपये निवेश कर 15 प्रतिशत सालाना रिटर्न का फायदा ले सकते हैं।
कैसे होगा 15,000 रुपये का कैलकुलेशन
अगर आप एसआईपी (SIP Return) में 15,000 रुपए के निवेश को 15 साल तक जारी रखेंगे तो आप कम समय में ही बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। अगर आप इस राशि को इन्वेस्ट करते हैं तो इसमे आपको 15 प्रतिशत तक का सालाना औसतन रिटर्न मिल सकता है। केलकुलेशन (SIP Calculation) करें तो इसमें आपकी निवेश राशि सिर्फ 27,00,000 रुपये होगी।
इसमें आपका इंट्रस्ट रिटर्न 65,45,484 रुपये लाख बनेगा। उसके बाद से मैच्योरिटी पर निवेश राशि और रिटर्न (SIP Average Annual Return) को जोड़ा जाए तो इस हिसाब से आपका 92,45,484 रुपये लाख का फंड बनेगा। यानी कि केलकुलेट करें तो इस हिसाब से आपको 1 करोड़ से तकरीबन 8 हजार कम का फंड मिल सकता है।
कैसे होगा 16,000 रुपये का कैलकुलेशन
वहीं, अगर आप 15 की जगह 16,000 रुपए का इन्वेस्ट करते हैं तो आप आसानी से अच्छा फंड तैयार कर सकते हैं। अगर आप 16,000 रुपए की राशि को एसआईपी (SIP annual Return) में निवेश करते हैं तो इसमे आपको 15 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से रिटर्न मिलेगा, जिसमे आपकी निवेशित राशि 28,80,000 रुपये होगी।
इसनें रिटर्न (SIP Return) 69,81,849 रुपये मिलेगा। उसके बाद 15 साल बाद देखतें तो आपका मैच्योरिटी फंड 98,61,849 रुपये लाख बनेगा, यानी 16,000 रुपए के निवेश में भी करोड़पति बनने में आपके पास 2,000 रुपये ही कम होंगे।
जानिए 17,000 का कैलकुलेशन
इसके साथ ही अगर आप 15 साल के लिए 17,000 रुपये का निवेश (SIP Investment) करते हैं तो इससे आप करोड़पति बन ही जाएंगे। अगर आप 17,000 रुपए का निवेश 15 साल करते हैं तो इससे निवेशित राशि 30,60,000 रुपये होगी, जिसमें इंट्रस्ट रिटर्न 15 प्रतिशत के हिसाब से मिलेगा।
उसके बाद मैच्योरिटी पर आपको 1,04,78,215 का फंड 15 सालों में हो जाएगा। इतना ही नहीं SIP में इन्वेस्टमेंट से आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है। कंपाडंडिंग (Compounding Interest kya hai)यानी ब्याज पर ब्याज का फायदा मिलता है। यह योजना नौकरीपेशा, गृहिणी, स्टूडेंट या बिजनेस करने वालों सभी के लिए बेहतरीन इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है।
