home page

बूलेट की रफ्तार से बढ़ेगा आपका CIBIL Score, यह है सीक्रेट तरीका

CIBIL Score Updates : सिबिल स्कोर के महत्व से आज सभी वाकिफ है। अगर किसी भी कारणवश आपका सिबिल स्कोर खराब हो गया है तो ये आपके खबर आपके लिए फायदेमंद होने वाली है। आज हम आपको इस खबर में एक ऐसा सीक्रेट तरीका बताने वाले हैं, जिन्हें अपनाकर आपका सिबिल स्कोर बूलेट की रफ्तार से बढ़ेगा। अगर आप भी अपना सिबिल स्कोर (credit score increase)बढ़ाना चाहते हैं तो आइए खबर में जानते हैं इस तरीके के बारे में।

 | 
बूलेट की रफ्तार से बढ़ेगा आपका CIBIL Score, यह है सीक्रेट तरीका

HR Breaking News (CIBIL Score) सिबिल स्कोर से आपकी ट्रांजेक्शन हिस्ट्री का पता चलता है। अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो लोन लेना मुश्किल हो जाता है। सिबिल स्कोर के जरिए ही लोन की ब्याज दर क्या होगी और प्रोसेस कितनी जल्दी पूरा होगा, इस बारे में पता चलता है।

 

 

अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप एक सीक्रेट तरीका अपनाकर इसे दोबारा सुधार सकते हैं। आइए जानते हैं सिबिल स्कोर (Credit Score News)सुधारने के इस सीक्रेट तरीके के बारे में।

 

 

क्रेडिट रिपोर्ट में ठीक कराएं गलतियां
 

कई बार सिबिल स्कोर (credit score improving Tips)की रिपोर्ट में जो पुराने भुगतान को चुका दिया गया होता है, उसे पेंडिंग के रूप में दिखाया जाता है।  सिबिल स्कोर रिपोर्ट में ऐसी गलत जानकारी आपके स्कोर को प्रभावित कर सकती है।

इसलिए सबसे पहले आप अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की जांच (Credit Report Check) करें और अगर उसमे गलती है तो ये गलती इससे जुड़ी एजेंसी से ठीक करवाएं।

क्रेडिट कार्ड यूजिंग लिमिट
 

अगर आप क्रेडिट कार्ड को यूज (uses of credit card) करते हैं तो क्रेडिट कार्ड यूजर्स को यह एडवाइज दी जाती है कि आप अपने कुल क्रेडिट लिमिट का 30 प्रतिशत से कम ही यूज करें। जैसे कि अगर आपके कार्ड की कुल लिमिट 20 लाख रुपये है, तो यही प्रयत्न करें कि आप 6 लाख रुपये से ज्यादा इस्तेमाल न करें।

हां, अगर जरूरत पड़े तो आप एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का सपोर्ट ले सकते हैं ताकि किसी एक कार्ड की लिमिट (credit card using limit) पूरी न हो पाए और इससे आपके सिबिल पर इफेक्ट न पड़े।

कर्ज का बनाएं रखें संतुलन
 

अगर आपके पास कई तरह के कर्ज होते हैं, जैसे कि क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन, कार लोन आदि तो इससे क्रेडिट स्कोर सुधारने में मदद मिलती है। हां, लेकिन कोई भी कर्ज कर्ज सिर्फ क्रेडिट स्कोर (how to improve credit score) को बढ़ाने के लिए न लें और साथ ही एक ऐसा क्रेडिट कार्ड जरूर लें, जिसका यूज आवश्यकता अनुसार किया जा सके।

समय पर करें सभी बिलों का भुगतान 
 

अगर आपने लोन लिया है और कोई भी बिल या कर्ज समय पर चुकता नहीं किया है तो इसका इफेक्ट आपके क्रेडिट स्कोर (how to increase credit score)पर पड़ता है। अगर आपके बिल में एक भी डिफॉल्ट होता है तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है। इस वजह से यह जरूरी है कि हर भुगतान समय पर हो। इसके लिए  आप चाहे तो ऑटो डेबिट (Auto Debit) या रिमाइंडर सेट कर सकते हैं।

पुराने क्रेडिट कार्ड को न कराएं मंद
 

आपने देखा होगा की कई बार लोग नए क्रेडिट कार्ड (Credit Card Tips) लेते समय पुराने क्रेडिट कार्ड को बंद कर देते हैं, लेकिन ऐसा करना उनके क्रेडिट स्कोर के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। बता दें कि अगर क्रेडिट कार्ड पुराना होता है तो पुराने क्रेडिट कार्ड (Credit Card Using Tips) आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को लंबा बनाते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो ऐसा करना आपके क्रेडिट स्कोर के लिए फायदेमंद हो सकता है।

News Hub