VK भवरा पंजाब के नए DGP:चुनाव आचार संहिता लागू होने के चंद घंटे पहले CM चन्नी ने नाम पर लगाई मुहर

HR BREAKING NEWS:पंजाब विधानसभा चुनावों की घोषणा से ठीक पहले CM चरणजीत सिंह चन्नी ने सूबे के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) के नाम पर मुहर लगा दी है। 1987 बैच के IPS अफसर वीके भवरा पंजाब में नए DGP का पदभार संभालेंगे।
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार को चुनाव आचार संहिता लागू होने से चंद घंटे पहले नए डीजीपी के नाम पर मुहर लगाई। भवरा 2019 में भी बतौर एडीजीपी पंजाब में चुनाव करवा चुके हैं। उनकी अगुवाई में ही पंजाब पुलिस अगले विधानसभा चुनावों में सुरक्षा व्यवस्थाएं संभालेंगी।
गौरतलब है कि संघ लोक सेवा आयोग ने 4 जनवरी को पंजाब में स्थायी DGP लगाने के लिए तीन अफसरों के नाम का पैनल भेजा था। सूत्रों की मानें तो पैनल को लेकर वीरवार और शुक्रवार के बीच की रात 1 बजे तक मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी और गृह विभाग के एडिश्नल चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा समेत अन्य के बीच लंबी चर्चा हुई। हालांकि देर रात तक भी फैसला न हो पाने के कारण फाइल पर मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर की औपचारिकता पूरी नहीं हो पाई थी। अब मुख्यमंत्री चन्नी ने वीके भवरा के नाम पर मुहर लगा दी है।