महामारी की तीसरी सम्भावित लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार : उपायुक्त

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा है कि कोरोना महामारी की प्रथम व द्वितीय लहर के दौरान सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं व कॉरपोरेट्स संस्थानों का अहम योगदान रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप जिले में स्वास्थ्य क्षेत्र का आधारभूत ढांचा और अधिक मजबूत हुआ है। अब यदि महामारी की तीसरी लहर आती भी है, तो जिला प्रशासन इस चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
कोविड नियमों का सरेआम किया जा रहा उल्लंघन, जिला प्रशासन बेखबर
पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। इस मौके पर पीएनबी मंडल प्रमुख अंजु मित्तल व गुरुग्राम अंचल कार्यालय प्रबंधक संजीव कुमार धूपर की ओर से तीसरी लहर की आशंका को मद्देनजर रखते हुए लगभग 8 लाख 25 हजार रुपये की राशि के 30 डी टाइप ऑक्सीजन सिलिंडर, 8 मल्टीपारा 5 पारा मॉनिटर क्लेरिटी, 100 ऑक्सीमीटर, मास्क व अन्य चिकित्सा उपकरण भेंट किए गए। पीएनबी मण्डल प्रमुख अंजु मित्तल ने इस मौके पर कहा कि पंजाब नैशनल बैंक समाज के प्रति अपने दायित्व को निभाते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम करता रहता है। वर्तमान में हरियाणा के सभी जिलों में चिकित्सा उपकरण भेंट किये जा रहें हैं। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती, पीएमओ डॉ गोविंद गुप्ता, पीएनबी उप-मंडल प्रमुख वी के भोरिया, सहायक महाप्रबंधक उपेंद्र कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक विजय कुमार, मुख्य प्रबंधक एल डी परसा, गुरमीत छाबरा, भूपेन्द्र सैनी तथा वरिष्ठ प्रबंधक हितेश कालरा भी उपस्थित थे।