home page

कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर के बीच की समयावधि स्वास्थ्य विभाग के लिए पुख्ता प्रबंधों का अवसर : डिप्टी स्पीकर

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हरियाणा विधानसभा में डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे कोरोना महामारी पर पूरी तरह से काबू पाने की दिशा में गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने महामारी की तीसरी लहर कि जो चेतावनी जारी की है, उस
 | 
कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर के बीच की समयावधि स्वास्थ्य विभाग के लिए पुख्ता प्रबंधों का अवसर : डिप्टी स्पीकर

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हरियाणा विधानसभा में डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे कोरोना महामारी पर पूरी तरह से काबू पाने की दिशा में गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने महामारी की तीसरी लहर कि जो चेतावनी जारी की है, उस पर आमजन को तो सावधानियां बरतनी ही होगी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग को भी और अधिक गति से कार्य करना होगा। महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के उपरांत अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए डिप्टी स्पीकर ने यह बात कही। इस मौके पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, अशोक मित्तल, कपूर सिंह कुंडू और बाकी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ उनके सुरक्षाकर्मियों और स्टाफ के सदस्यों ने भी कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई।

कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए लापरवाही न बरतें: डॉ. गुप्ता

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि यदि वैज्ञानिकों की तीसरी लहर की आशंका सही साबित होती है, तो स्वास्थ्य विभाग को अधिक गति से कार्य करते हुए हर संभव कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर फिलहाल काबू में है। इसलिए दूसरी और तीसरी लहर के बीच की समय अवधि स्वास्थ्य विभाग के लिए काफी महत्वपूर्ण है। विभाग की ओर से स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ एहतियात के तौर पर अन्य सभी प्रबंध करने के लिए पर्याप्त समय है। इस समय अवधि में अस्पतालों के बिस्तरों में बढ़ोतरी, नए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने तथा पर्याप्त मानव संसाधन की उपलब्धता को सुनिश्चित करना होगा ताकि आमजन को कोई दिक्कत ना हो।

लक्षित समूह का टीकाकरण तीसरी लहर को टाल सकता है

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि यदि निर्धारित अवधि में लक्षित समूह का टीकाकरण हो जाए तो यह भी संभव है कि तीसरी लहर टल जाए। इसी के मद्देनजर सरकार ने मुफ्त वैक्सीनेशन और पर्याप्त टीकों की उपलब्धता सुनिश्चित की है, अब अधिक से अधिक आबादी को कवर करना स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेवारी बनती है। इसलिए सघन टीकाकरण अभियान चलाकर जल्द से जल्द सभी लक्षित समूह को कवर करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को मात देने के लिए वैक्सीनेशन सबसे कारगर उपाय है। डिप्टी स्पीकर ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे कोरोना के मद्देनजर जल्द से जल्द अपना टीकाकरण करवाएं और खुद के साथ पूरे परिवार को सुरक्षित करें। इस अवसर पर सीएमओ डॉ रत्ना भारती, राकेश, सत्यनारायण तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

News Hub