लूट की वारदात की साजिश रचने वाला पहलवान गिरफ्तार

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के बालसमंद गांव के पास गत जनवरी माह में लूटपाट की वारदात की साजिश रचने वाले आरोपित जाखोद खेड़ा निवासी देवेंद्र उर्फ पहलवान को सीआईए टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सीआईए टीम के उप निरीक्षण भूप सिंह ने बताया कि गत जनवरी माह में आरोपी देवेंद्र उर्फ पहलवान ने साजिस रच अपने साथियों को भेज आदमपुर निवासी बलबीर व इसके साथियों से बालसमंद के नजदीक लूटपाट करवाई थी। पुलिस टीम द्वारा प्रारंभिक पूछताछ करने पर देवेंद्र उर्फ पहलवान ने बताया कि आदमपुर निवासी विजय ने मुझे बताया कि बलबीर व उसके साथी चंडीगढ़ से सोना लेंकर आ रहे है। जिस पर मैने अपने साथियों सहित उन्हें लूटने की योजना बनाई। और मेरे साथियों ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस जांच में पाया गया कि वारदात में प्रयोग बोलरो कैंप गाड़ी भी देवेंद्र उर्फ पहलवान की ही थी।
एक बार फिर शर्मसार : 15 साल के युवक ने पड़ोस में रहने वाली 4 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म
बता दें कि पुलिस चौकी बालसमंद में 17 जनवरी को मंडी आदमपुर निवासी बलबीर ने सूचना दी कि मैं आज अपने दोस्त आदमपुर निवासी सुनील , सन्दीप के साथ अपनी गाडी में सवार होकर राजगढ राजस्थान जा रहा था। बालसमंद से 3 किलोमीटर पहले पहुचा तो एक गाडी बोलेरो तेज गति से बालसमंद की तरफ से आई उस गाडी के चालक ने मेरी गाडी में सीधी टक्कर मारी जो मेरी गाडी का अगला शीशा टूट गया जो मेरे साथ बैठे सन्दीप के सर मे लगा । इतनी देर में एक गाडी रिटीर्ज पीछे से आ गई जो दोनो गाडियो से 5-6 लडके लाठी लेकर आए जो हम उनको देखकर खेतो में भाग गये जो उनके जाने के बाद मैने गाडी चैक की तो बैग व सामान लेकर भाग गये जो मुझे नही पता सुनील ने बैग में क्या सामान दिया है । इस सम्मान पहुचाने के 5000 हजार रुपये मिलने थे जो मेरे पास मेरे भाई ने अपना मोबाईल अगली पार्टी से सम्पर्क हेतु मुझे दिया था इस बात की सूचना मैने अपने भाई सुनील को दी कि सम्मान की लूट हो गई है । पांच छह आदमियो ने लूट को अंजाम दिया है। आरोपित देवेंद्र उर्फ पहलवान से पूछताछ जारी है। आरोपी को आज पेश अदालत कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आदमपुर निवासी विजय को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।