हरियाणा के 465 सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए झूठा शपथपत्र का खेल…

HR BREAKING NEWS, चंड़ीगढ़। HSSC ने सब इंस्पेक्टर भर्ती मामले की जांच में तेजी लाने के लिए चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखा है। आयोग ने उन 10 चयनित उम्मीदवारों की जांच जल्द करवाने के लिए कहा है, जिन्हें तहसीलदार ने अपनी रिपोर्ट में इनकी फैमिली आईडी में नौकरी न होने का जिक्र किया है। साथ ही आयोग ने कुल 50 चयनित उम्मीदवारों को सब्जेक्ट टू इनक्वायरी लिखकर भर्ती प्रकिया में शामिल होने से रोका दिया है, जिसमें 48 पुरुष और 2 महिलाएं हैं।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 400 पुरुष और 65 महिला सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। सामाजिक आर्थिक आधार पर 5 प्रतिशत अंक के लिए करीब 360 उम्मीदवारों ने शपथ पत्र दिए थे कि उनके परिवारों में सरकारी नौकरी नहीं है। साथ ही जिनके परिवार में बच्चे के पिता की मौत 15 वर्ष से पहले हो गई थी, उन्हें भी पांच प्रतिशत अंक का लाभ मिलना था। कुल 50 उम्मीदवारों के शपथ पत्र देकर इनका लाभ लिया और मेरिट में चयनित हो गए।
जांच में मिले झूठे शपथ पत्र
आयोग ने शिकायतें मिलने के बाद 22 दिसंबर को फिजिकल वैरिफिकेशन के लिए बुलाया तो 15 उम्मीदवार आए ही नहीं। 13 उम्मीदवारों की रिपोर्ट संबंधित तहसीलदारों ने दी कि इनके घर में सरकारी नौकरी न होने के दावे गलत है। इनमें से 10 चयनित उम्मीदवारों की रिपोर्ट पर संशय है, क्योंकि तहसीलदार ने लिखा है कि इनकी फैमिली आईडी में सरकारी नौकरी का जिक्र नहीं है। कुल 50 उम्मीदवार ऐसे मिले, जिनके शपथ पत्र गलत या संदेहजनक हैं।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि 50 चयनित उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी उम्मीदवारों की सूची डीजीपी हरियाणा को भेजेगा, ताकि उन्हें जॉइन करवाया जा सके। इनकी जगहों पर लो मेरिट वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।