home page

बसपा का प्रतिनिधिमंडल एएसपी से मिला, दोबारा जांच की मांग उठाई

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। बसपा हिसार का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिलाध्यक्ष रामफल बौद्ध की अध्यक्षता में एएसपी हिसार उपासना यादव से मिला। हिसार से किशन लाल जिनके पुत्र को उसके कुछ दोस्त सुबह नहर पर नहाने ले गए व वही नहर में डूबने से उनके बेटे की मृत्यु हो गई थी। इस मामले में आज़ाद नगर
 | 
बसपा का प्रतिनिधिमंडल एएसपी से मिला, दोबारा जांच की मांग उठाई

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। बसपा हिसार का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिलाध्यक्ष रामफल बौद्ध की अध्यक्षता में एएसपी हिसार उपासना यादव से मिला। हिसार से किशन लाल जिनके पुत्र को उसके कुछ दोस्त सुबह नहर पर नहाने ले गए व वही नहर में डूबने से उनके बेटे की मृत्यु हो गई थी। इस मामले में आज़ाद नगर थाने में भी दर्ज की गई पर महीनों बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई व बाद में केस रद्द कर दिया गया। जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट  सामने आई तो उनके बेटे के सिर व पीठ पर चोट के निशान भी मिले।

अपने ही घर से 2 लाख की नकदी लेकर भागा युवक, टूटा मिला अलमारी का ताला, मां ने कराई शिकायत दर्ज

बसपा जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पीडि़त परिवार की कही सुनवाई नहीं हो रही है व उनको बार बार प्रताडि़त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से पूरे हिसार जिले में निरंतर आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है, जिसकी वजह पुलिस प्रशासन का इस तरह का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए दोबारा जांच करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी है कि मामले में उचित कार्रवाई करें। अगर कानूनी कार्रवाई का यही रवैया रहा तो बसपा सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएगी। इस मौके पर जिला जोन प्रभारी डॉ सुदामा बौद्ध, जिला जोन प्रभारी बलबीर मुंडे, जिला महासचिव संजय महंच, जिला संगठन सचिव सुनील गोरिया, हलका प्रभारी हिसार पवन सबरवाल, हलकाध्य्क्ष हिसार जितेंद्र मोटा, हलका महासचिव हिसार मुनीश तोंदवाल, आजाद नगर सैक्टर अध्यक्ष हंसराज मोर सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

News Hub