home page

Dehradun news : पत्नी को छोड़ बार गर्ल से इश्क कर बैठा सेना का लेफ्टिनेंट कर्नल, ऐसे हुआ लव स्टोरी का एन्ड

यहां पर एक मामला सामने आया है जहाँ एक सेना का लेफ्टिनेंट कर्नल एक बार गर्ल से प्यार कर बैठा और उसकी पत्नी को इन दोनों के अफेयर के बारे में बिलकुल भी भनक नहीं थी, फिर एक दिन इसे हुआ दोनों की लव स्टोरी का एन्ड 

 | 
hindi news

HR Breaking News, New Delhi : देहरादून में सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल का बार में काम करने वाली लड़की से लव अफेयर था. लेकिन उसने पत्नी का दर्जा मांगना शुरू कर दिया. जबकि कर्नल पहले से ही शादीशुदा था. पति के विवाहेत्तर संबंध की बात इधर पत्नी को मालूम हो गई. फिर होने लगे 'पति, पत्नी और वो' के बीच झगड़े. इसी के चलते कर्नल ने एक दिन अपनी गर्लफ्रेंड को शराब पीने के बहाने बुलाया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. मगर खूनी कर्नल ज्यादा दिन अपने अपराध को छिपा नहीं सका और पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. 

लाश मिलने के बाद हुई कत्ल का राज खुलने की शुरुआत

UP: पिता के सामने ही बेटी ने लवर के साथ थाने में कर ली शादी

दरअसल, 10 सितंबर को देहरादून जिले के सोडा सरोली ग्राम प्रधान ने स्थानीय रायपुर थाने को सूचना दी कि सिरवाल गढ़ में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा है. इस पर थानाध्यक्ष रायपुर मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे. 

घटनास्थल का मुआयना करने पर महिला के माथे और सिर पर गंभीर चोटों का होना पाया गया. पास ही में एक टॉयलेट क्लीनर की बोतल पड़ी हुई मिली. आस-पास कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं था. फील्ड यूनिट की सहायता से मृतका की पहचान की कोशिश की गई. 

उधर, डीआईजी और एसएसपी देहरादून की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से भी मृतका की शिनाख्त के लिए प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए. वहीं, महिला की संदिग्ध हालात में हत्या कर घटनास्थल पर फेंके जाने पर चौकी प्रभारी मालदेवता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत केस दर्ज किया गया. 

UP: पिता के सामने ही बेटी ने लवर के साथ थाने में कर ली शादी

घटना की गंभीरता को देखते हुए देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने मामले की जांच के लिए एसपी सिटी सरिता डोबाल, सीओ डोईवाला अभिनय चौधरी और थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में चार टीमें गठित कर रवाना की गईं. 

पुलिस की एक टीम ने शुरुआत में घटनास्थल के आस-पास रहने वाले व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की. दूसरी टीम ने घटनास्थल को आने-जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया. वहीं, तीसरी पुलिस टीम ने मृतका की पहनी Zudio ब्रांड की ड्रेस की जानकारी के लिए आसपास के शोरूम्स में जाकर पड़ताल की. चौथी टीम अलग से मृतका की शिनाख्त के लिए आवश्यक कार्रवाई कर रही थी.

इसी बीच, पुलिस टीम को जुडियो ब्रांड के शोरूम जाखन और किशननगर से पता चला कि  दोनों शोरूम से उक्त आर्टिकल की 8 ड्रेस बिकी हैं. घटनास्थल से लगभग 300 मीटर की दूरी पर ग्रामीण का आवास होना पाए जाने पर स्पष्ट हुआ कि घटना रात्रि में हुई है. इसके अलावा, घटनास्थल के आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि रात में आखिरी बार 11 बजे लगभग ग्रामीण की गाड़ी अंदर आयी थी. तब तक यह घटना नहीं हुई थी.

UP: पिता के सामने ही बेटी ने लवर के साथ थाने में कर ली शादी

पुलिस टीम ने 11 बजे से सुबह 4 बजे तक महाराणा प्रताप चौक से थानो की ओर जाने वाले और थानो चौक से महाराणा प्रताप चौक की ओर आने वाले लगभग 240 वाहनों को चेक किया. वाहनों की आने-जाने के समय की तुलना करने पर 18 वाहनों के समय में संदिग्धता पाई गई. 18 चौपहिया वाहनों के कड़ी मेहनत के बाद नंबर और गाड़ी मालिकों के पते हासिल किए गए और उनके पते तस्दीक किए गए. मोबाइल नंबर भी निकाले गए.  

पतों की तस्दीक करते हुए एक नंबर UK07-DX-5881 (KIA कार ) के मालिक रामेन्दु उपाध्याय पुत्र वाल्मिकी उपाध्याय निवासी प्रेमनगर पंडितवाड़ी जनपद देहरादून का निकला. यही नहीं, पुलिस पड़ताल में घटना के समय के दौरान रामेंदु का मोबाइल फोन स्विच ऑफ था.

इसके अलावा, घटना के दौरान महाराणा प्रताप चौक से थानो चौक तक पहुंचने में लिए गए समय में लगभग 42 मिनट के अतिरिक्त समय भी था. इन सबूतों के आधार पर पुलिस टीम ने 11 सितंबर को सुबह रामेंदु उपाध्याय को उसके प्रेमनगर पंडितवाडी स्थित घर के पास से हिरासत में ले लिया और जब पूछताछ की गई तो रामेंदु ने अपना अपराध कुबूल लिया. 

यही नहीं, बरामद मोबाइल फोन में मृतका के साथ रामेंदु उपाध्याय की फोटो और मोबाइल नंबर भी पाया गया. इस बात की भी पुष्टि हुई कि आरोपी रामेंदु ने 3 सितंबर को जुडियो के शोरूम से मृतका को ड्रेस दिलवाई थी. मृतका की शिनाख्त श्रेया उर्फ सुमित्रा पुत्री शिव बहादुर चौक चिसापानी जिला तनहु नेपाल के रूप में हुई.  

UP: पिता के सामने ही बेटी ने लवर के साथ थाने में कर ली शादी

आरोपी की निशानदेही पर क्लेमनटाउन से वारदात में इस्तेमाल कार, गाड़ी के अंदर छिपी हुई मृतका की आईडी, कपड़े और थानो रोड जंगल से घटना में प्रयुक्त रक्त रंजीत हैमर (हथोड़ी) बरामद की गई. आरोपी के कपड़ों, कार के अंदर खून लगा हुआ पाया गया.