home page

जजपा नेता रमेश गोदारा ने रेप के आरोप के बाद जिलाध्यक्ष के पद से दिया इस्तीफा…

हिसार। हरियाणा के हिसार में जेजेपी के हिसार जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा पर उन्ही की एक रिश्तेदार ने रेप का गंभीर आरोप जड़ा है। जिस मामले में हिसार के महिला थाने से एफआईआर चंड़ीगढ़ भेजी गई। रेप का केस दर्ज होने के बाद जजपा के हिसार जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया
 | 
जजपा नेता रमेश गोदारा ने रेप के आरोप के बाद जिलाध्यक्ष के पद से दिया इस्तीफा…

हिसार। हरियाणा के हिसार में जेजेपी के हिसार जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा पर उन्ही की एक रिश्तेदार ने रेप का गंभीर आरोप जड़ा है। जिस मामले में हिसार के महिला थाने से एफआईआर चंड़ीगढ़ भेजी गई। रेप का केस दर्ज होने के बाद जजपा के हिसार जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। गोदारा ने अपना इस्तीफा पार्टी हाईकमान को भेजा है। रेप केस को रमेश गोदारा ने खुद के खिलाफ राजनीतिक साजिश बताया है। दूसरी तरफ पीड़िता ने खुद का वीडियो जारी करके न्याय की मांग की है।

आपको बता दें कि जजपा नेता जाखोद निवासी रमेश गोदारा के खिलाफ बुधवार को हिसार महिला थाना में दुष्कर्म और अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ। 33 वर्षीय पीड़िता की तरफ से जारी की गई वीडियो में उसने बताया कि रिश्ते में दादा लगने वाले रमेश गोदारा ने 2017 में उसके साथ विधायक होस्टल में दुष्कर्म किया था।

रमेश गोदारा ने उसकी अश्लील वीडियो बनाई और तस्वीरें भी ली। आरोपी रमेश गोदारा उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण करता आ रहा है। कहीं पर शिकायत करने पर आरोपी राजनीतिक पावर दिखाकर उसे और उसके परिवार को खत्म करने की धमकी देता है।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रमेश गोदारा के खिलाफ 376 और 506 के तहत जीरो एफआईआर दर्ज करके चंडीगढ़ पुलिस को भेजी है। महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता के अनुसार, पीड़िता के बयान के आधार पर केस दर्ज करके जांच के लिए चंडीगढ़ पुलिस को मामला भेजा गया है।

रमेश गोदारा ने बंद किया अपना फोन :

केस दर्ज होने के बाद से जजपा नेता रमेश गोदारा का नंबर लगातार बंद आ रहा है। शुक्रवार को रमेश गोदारा ने अपनी तरफ से एक स्पष्टीकरण जारी किया है। जजपा नेता के अनुसार, उसके खिलाफ राजनीतिक साजिश रची गई है। उसने 60 साल में कोई गलत काम नहीं किया है। मैं लंबे समय से सामाजिक और राजनीतिक जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाता आया हूं। इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी। मैं जांच में सहयोग के लिए तैयार हूं, लेकिन अपना इस्तीफा पार्टी हाईकमान को भेज रहा हूं।