ब्लाइंड मर्डर से दहला लुधियाना का टिब्बा रोड, फैक्ट्री एरिया में हत्या करने के बाद कुचला मजदूर का चेहरा

लुधियाना।लुधियाना महानगर के टिब्बा रोड पर उस समय सनसनी फैल गई जब फैक्ट्री एरिया में एक व्यक्ति का शव बुरी तरह कुचली हुई स्थिति में पत्थरों के नीचे दबा हुआ मिला। उसकी पहचान को छिपाने के लिए हत्यारों ने उसके चेहरे को पत्थर से मारकर बुरी तरह कुचल दिया था।
।
कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर जब पीसीआर दस्ते ने घटनास्थल पर जाकर देखा तो सभी दंग रह गए। फैक्ट्री एरिया में खाली पड़े प्लाट में एक व्यक्ति का शव पड़ा था। कत्ल करने के बाद उसे वहीं पड़े पत्थरों से ढंक दिया गया था ताकि किसी को इसका पता
कत्ल की वारदात का पता उस समय चला जब पास की फैक्ट्री में काम करने वाला मजदूर उस खाली प्लाट में लघुशंका के लिए गया। जब उसने पत्थरों के नीचे दबे पड़े किसी व्यक्ति के पांव देखे तो शोर मचा दिया। किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी तो मौका पर थाना टिब्बा के प्रभारी पुलिस पार्टी के साथ पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज हासिल कर इस वारदात को अंजाम देने वाले लोगो की तलाश शुरू कर दी है।