home page

गुरुग्राम में पुलिस ने दबोचा बिहार निवासी एक शख्स; 3 दिन में की थीं 3 हत्याएं, पूछताछ में बताई वजह

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम जिले की पुलिस ने एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है। इसने पुलिस पूछताछ में 3 दिन में 3 हत्याएं करने की बात कबूली है। आरोपी की पहचान बिहार में अररिया जिले के गांव खलीलाबाद निवासी मुहम्मद रजी के रूप में हुई है। इस सीरियल किलर ने 24, 25 और 26
 | 
गुरुग्राम में पुलिस ने दबोचा बिहार निवासी एक शख्स; 3 दिन में की थीं 3 हत्याएं, पूछताछ में बताई वजह

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम जिले की पुलिस ने एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है। इसने पुलिस पूछताछ में 3 दिन में 3 हत्याएं करने की बात कबूली है। आरोपी की पहचान बिहार में अररिया जिले के गांव खलीलाबाद निवासी मुहम्मद रजी के रूप में हुई है। इस सीरियल किलर ने 24, 25 और 26 नवंबर की रात को गुरुग्राम में हत्या की तीन वारदातों को अंजाम दिया है। इस गिरफ्तारी के साथ ही तीन दिनों में मिले तीन हत्याओं की गुत्थी सुलझ गई है।

दिलजीत दोसांझ के लिए कंगना के समर्थकों ने चलाया ये बहुत घिनौना हैशटैग

यह सनसनीखेज खुलासा खुद किलर ने पुलिस पूछताछ में किया है। यही नहीं एक बिना सिर वाले शव को पुलिस ने किलर की निशानदेही पर बरामद भी कर लिया है। लेकिन पुलिस को इस सीरियल किलर को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 250 फुटेज पुलिस ने खंगाली और इसके बाद इसे गिरफ्तार किया गया है। जिसने स्वीकार किया कि है 23,24 और 25 नवंबर की रात अलग-अलग इलाकों में तीन लोगों की हत्या करके उसी ने शव फेंके थे।

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में BJP को तगड़ा झटका, 6 सीटों में से सिर्फ एक पर मिली जीत

बता दें कि सेक्टर-29 थाना इलाके में 24 नवंबर को एक शव बरामद किया गया था। 25 नवंबर की शाम दिल्ली-जयपुर हाईवे के किनारे गांव झाड़सा के नजदीक पार्क से एक शव बरामद किया गया था। शव की पहचान उत्तरप्रदेश के कानपुर देहात जिले के गांव जसवापुर निवासी 29 वर्षीय अखिलेश के रूप में हुई थी। वह गांव झाड़सा में किराये पर रहकर एक निजी सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड की नौकरी करता था।

26 नवंबर को सेक्टर-47 इलाके की झाड़ियों में भी एक युवक का सिर कटा शव मिला था। शव की पहचान मूल रूप से उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले के गांव चितकुरा निवासी 26 वर्षीय राकेश के रूप में हुई थी। मृतक के बड़े भाई योगेश की शिकायत पर दर्ज मामले की जांच से ही सीरियल किलिंग का मामला सामने आया। पूछताछ से यह भी साफ है कि वह पहले लूटपाट करता था। पकड़ में नहीं आए, इसलिए हत्या कर देता था।

क्राइम ब्रांच की दो टीमों ने की संयुक्त रूप से जांच

तीन दिनों के भीतर तीन शव मिलने की जांच क्राइम ब्रांच की पालम विहार एवं सेक्टर-40 की पुलिस टीम को सौंपी गई थी। दोनों टीमों के संयुक्त प्रयास से आरोपी पकड़ में आ गया। बता दें कि इससे पहले वर्ष 2006 एवं 2018 के दौरान भी गुरुग्राम में सीरियल किलर कांड सामने आया था।

News Hub