ये किसका लाड़ला : कैथल की ढांड में नहर में मिला बच्चे का शव
HR BREAKING NEWS. हरियाणा के कैथल जिले में गांव बंदराना-रसूलपुर के बीच बह रही नहर में करीब ढाई साल के बच्चे का गला सड़ा हुआ शव मिला है। लोगों ने शव को पानी में उतराते देखा तो पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और ढांड थाना पुलिस भी
May 2, 2021, 16:01 IST
| 
HR BREAKING NEWS. हरियाणा के कैथल जिले में गांव बंदराना-रसूलपुर के बीच बह रही नहर में करीब ढाई साल के बच्चे का गला सड़ा हुआ शव मिला है। लोगों ने शव को पानी में उतराते देखा तो पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और ढांड थाना पुलिस भी पहुंची।
जानिए आपके जिले में कोरोना से संबंधित किस आईएएस व मंत्री की लगी ड्यूटी
हरियाणा में 7 दिन के लिए बढ़ा लॉकडाउन
थाना प्रभारी रामकुमार ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से शव को नहर ने निकालकर मोर्चरी पहुंचाया गया। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के इलाकों में गुमशुदा बच्चों की जानकारी ली जा रही है। हो सकता है कि बच्चे के साथ हादसा हुआ हो, वह नहर में गिर गया हो।