चरखी दादरी में इन दो सड़क हादसों ने खुशी को एक पल में बदला मातम के माहौल में

HR BREAKING NEWS. हरियाणा के चरखी दादरी जिले में 24 घंटो से भी कम के समय में दो सड़क हादसों में 4 युवकों ने अपनी जान गवां दी। इनमें सोमवार शाम को हुए हादसे के शिकार पांच युवक एक सफारी कार में सवार थे। यह अचानक पेड़ से टकरा गई। वहीं मंगलवार सुबह घटी दुर्घटना में मारे गए दो दोस्त बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे, जो बेकाबू होकर नाले में गिर गई। अचानक मोटरसाइकल नियंत्रण से बाहर होकर नाले में जा गिरी और इस पर सवार दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दौड़ की प्रैक्टिस कर रहे एक युवक ने सूचना दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की।
Accident : बहन से मिलकर लौट रहे भाई की दुर्घटना में मौत
हादसे में एक युवक बाइक समेत सड़क किनारे बने नाले में गिर गया। वहीं, दूसरा भी बाइक गिरने के कारण करीब 30 गज तक घसीटता चला गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसका पता तब चला, जब दौड़ की तैयारी कर रहे युवकों ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक देखी। उनकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव मोर्चरी में भिजवाकर आगे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
मृतकों की पहचान उमरवास निवासी प्रदीप और रावलधी निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। उमरवास के प्रदीप की चरखी दादरी शहर के चंपापुरी क्षेत्र में RO ठीक करने की दुकान की थी, जबकि उसका हमनाम दोस्त प्रदीप खेती करता था। मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों किसी काम से गांव झिंझर गए थे और जब चरखी दादरी वापस लौट रहे थे तो झिंझर और सांवड़ गांव के बीच इनकी मोटरसाइकल अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई।
Road Accident in Kaithal : Kaithal से बनभौरी मेले में जा रहे युवक Road Accident का शिकार, 3 की मौत
थाना बौंद कलां के प्रभारी के मुताबिक रावलधी निवासी प्रदीप विवाहित था और उसके दो बच्चे हैं। वहीं, उमरवास निवासी प्रदीप अविवाहित था। दोनों मृतक दो भाइयों में बड़े थे। दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल स्थित मोर्चरी में भिजवा दिए गए हैं और इनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके बयान के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
Attack : Hisar के Civil Hospital में एमरजेंसी के सामने युवक पर चाकू से हमला
वहीं सोमवार शाम को कस्बा झोझू कलां से आदमपुर डाढ़ी रोड पर गांव कलाली के पास एक सफारी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गांव झोझू कलां में प्रमेंद्र के घर बेटे का जन्म होने पर एक समारोह का आयोजन था। परमेंद्र रोहतक के गांव फरमाणा निवासी अपने जीजा अजय, कस्बा झोझू कलां निवासी दोस्त दिनेश, रमन और दिनेश के साथ किसी काम से गांव आदमपुर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान गांव कलाली से थोड़ा आगे हादसे में घायल हो गए। श्री बालानाथ योगाश्रम के संचालक आचार्य देवी सिंह अन्य ग्रामीणों की मदद से घायलों को दादरी के सरकारी अस्पताल में लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने दिनेश और अजय को मृत घोषित कर दिया।