home page

टोटल डैमेज गाड़ी का चैसिज नंबर लगा रहा था दूसरी गाड़ी में सीएम फ्लाइंग ने मौके पर पकड़ा

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार में सीएम फ्लाइंग की टीम ने शनिवार दोपहर को शहर थाना पुलिस के साथ मिलकर ऑटो मार्केट में रेड मारी। दुकान नंबर 484 पर काम करने वाले सलीम को पुलिस ने मौके पर पकड़ा। आरोप है कि सलीम टोटल डैमेज गाड़ियों की चैसिंज नंबर काट कर दूसरी गाड़ियों में लगाता है।
 | 
टोटल डैमेज गाड़ी का चैसिज नंबर लगा रहा था दूसरी गाड़ी में सीएम फ्लाइंग ने मौके पर पकड़ा

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार में सीएम फ्लाइंग की टीम ने शनिवार दोपहर को शहर थाना पुलिस के साथ मिलकर ऑटो मार्केट में रेड मारी। दुकान नंबर 484 पर काम करने वाले सलीम को पुलिस ने मौके पर पकड़ा। आरोप है कि सलीम टोटल डैमेज गाड़ियों की चैसिंज नंबर काट कर दूसरी गाड़ियों में लगाता है। ये अधिकतर गाड़ियां चोरी की होती है। फिलहाल पुलिस ने एएसआई विपिन कुमार की शिकायत पर सलीम के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पुलिस ने एक गाड़ी को कब्जे में लिया है।

बदमाशों ने पहले हवाई फायर किया फिर युवक से लूटी हजारों की नकदी

एक गाड़ी के मिलते है दस हजार शहर थाना पुलिस में दी गई शिकायत में सीएम फ्लाइंग टीम के एएसआई विपिन कुमार का कहना है कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की ऑटो मार्केट में सलीम नामक एक व्यक्ति गाड़ियों की डैंटिंग और पेंटिंग का काम करता है और इसकी आड में टोटल डैमेज गाड़ियों की चैसिज नंबर काट कर चोरी की गई गाड़ियों में लगाता है। उसके बाद वे डैमेज गाड़ी की आरसी पर दोबारा से सड़कों पर दौड़ने लगती है। सूचना के आधार पर शहर थाना पुलिस को साथ लिया और ऑटो मार्केट की दुकान नंबर 484 पर रेड की। वहां पर सलीम एक डैमेज गाड़ी का चैसिज नंबर काट रहा था। उसे वहां पर पकड़ लिया। पूछताछ की तो उसने बताया कि बताया कि पास की दुकान वाले मिस्त्री ने अपने जानकारी सतीश के कहने पर गाड़ी की चैसिज नंबर बदलने को कहा था। इस काम के लिए मुझे दस हजार रुपये मिलने है। सतीश यह कार 31 हजार रुपये में लेकर आया था। फिलहाल पुलिस ने सलीम को पकड़ लिया और गाड़ी को जब्त कर लिया।

News Hub