हरियाणा में लॉकडाउन प्रवासियों के लिए एक बार फिर बना मुसीबत, वापिस लौट रहे घर

HR BREAKING NEWS. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित फैक्टरियां अनुमति लेकर चलाई जा सकती हैं लेकिन संक्रमण के मद्देनजर उद्यमी फिलहाल फैक्टरी चलाने से किनारा ही कर रहे हैं। वहीं श्रमिकों की घर वापसी का सिलसिला जारी है।
हरियाणा में बीपीएल परिवार के कोरोना मरीजों को सरकार देगी 35 हजार रूपए, जानिए क्या है शर्तें
हरियाणा में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन से उद्योगों की स्थिति एक बार फिर खराब हो गई है। बहादुरगढ़ में छोटी-बड़ी करीब 4000 औद्योगिक इकाई हैं। फिलहाल इनमें लगभग 90 फीसदी बंद पड़ी हैं। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित फैक्टरियां अनुमति लेकर चलाई जा सकती हैं लेकिन संक्रमण के मद्देनजर उद्यमी फिलहाल फैक्टरी चलाने से किनारा ही कर रहे हैं। वहीं श्रमिकों की घर वापसी का सिलसिला जारी है।
इलाके की कुछ फैक्टरियों की ओर से पास बनवाए जा रहे हैं, लेकिन वे सिर्फ तैयार माल को डिस्पैच करने या फैक्टरी को सुरक्षित रखने के लिए हैं। फैक्टरियां बंद होने के कारण कुछ श्रमिक पैदल ही दिल्ली की तरफ निकल जाते हैं तो कुछ टूरिस्ट बसों से जाते हैं। यातायात के साधन काफी कम होने और कामगारों की संख्या अधिक होने की वजह से अधिकतर कामगार पैदल ही दिल्ली की ओर निकल रहे हैं।
दिल्ली के आनंद विहार बस स्टैंड से यूपी व बिहार की बस पकड़कर ये अपने घर जा रहे हैं। लगभग हर किसी मजदूर/श्रमिक के चेहरे पर काम न मिलने की परेशानी साफ दिखाई दे रही है। घर वापसी के बारे में पूछने पर बताते हैं कि फैक्टरी तो अब बंद हो गई है। काम उनके पास रहा नहीं है। ऐसे में वे यहां रहकर करेंगे भी क्या। दूसरा महामारी भी ज्यादा फैली हुई है। इसी वजह से वे अपने घर जाना चाहते हैं, घर में टाइम तो पास हो जाएगा। अपना घर तो अपना ही होता है