Delhi Metro अब दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर खोले जाएंगे मोहल्ला क्लीनिक, जानिए अरविंद केजरीवाल का नया प्लान

HR Breaking news, नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में अब मेट्रो स्टेशनों पर भी आम आदमी पार्टी सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक बनाने की योजना तैयार की है, ताकि भीड़ वाले इलाकों में लोगों को घर के नजदीक प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं और जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई जा सके। सरकार के इस प्रस्ताव पर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने आठ मेट्रो स्टेशनों पर मोहल्ला क्लीनिक खोलने के लिए स्वास्थ्य विभाग को जगह देने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
यह भी जानिए
इसके तहत मेट्रो स्टेशनों पर मोहल्ला क्लीनिक खोलने पर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग को किराया भुगतान करना पड़ेगा। इस शर्त पर ही डीएमआरसी स्वास्थ्य विभाग को मेट्रो स्टेशनों पर जगह उपलब्ध कराएगा। इसके लिए दोनों विभागों के बीच अभी समझौता होना बाकी है। दोनों विभागों के बीच औपचारिक समझौता होने के बाद डीएमआरसी मेट्रो स्टेशनों पर मोहल्ला क्लीनिक बनाने के लिए जगह उपलब्ध कराएगा। दिल्ली सरकार ने पिछले साल नवंबर में मेट्रो स्टेशनों पर मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने के लिए डीएमआरसी को प्रस्ताव भेजा था।
यह भी जानिए
उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने वर्ष 2017 के अंत तक एक हजार मोहल्ला क्लीनिक बनाने की घोषणा की थी। मार्च 2021 तक दिल्ली में 496 मोहल्ला क्लीनिक थे। मौजूदा समय में 520 मोहल्ला क्लीनिक हैं। जिसमें से 24 मोहल्ला क्लीनिक एक साल में खोले गए हैं। इसी क्रम में दिल्ली सरकार करीब 75 स्टेशनों पर मोहल्ला क्लीनिक शुरू करना चाहती है।
डीएमआरसी के सूत्रों के अनुसार पिछले दिसंबर में दिल्ली सरकार ने वायलेट लाइन (कश्मीरी गेट-बदरपुर-बल्लभगढ़) के लाल किला, दिल्ली गेट, जामा मस्जिद , ग्रीन लाइन (कीर्ति नगर-बहादुरगढ़) के राजधानी पार्क, ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर 21-इलेट्रानिक सिटी/वैशाली) के उत्तम नगर पश्चिम, रमेश नगर, रेड लाइन (रिठाला-दिलशाद गार्डन) कारिडोर के प्रताप नगर व मजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम-बोटेनिकल गार्डन) के नेहरू एन्क्लेव स्टेशन की पहचान की है, जहां मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने की योजना है। ये मोहल्ला क्लीनिक स्टेशनों पर ओटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट के नजदीक बनाए जाएंगे, जहां जाने के लिए टोकन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यह भी जानिए
डीएमआरसी से जगह मिलने के बाद मोहल्ला क्लीनिक बनाने की प्रक्रिया जल्दी शुरू होगी। सबसे पहले डीएमआरसी द्वारा उपलब्ध कराई जगह का स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी विभाग) मेट्रो स्टेशनों पर खाली जगह में शिपिंग कंटेनर या पोर्टा केबिन से मोहल्ला क्लीनिक बनाएगा।
यह भी जानिए
Haryana News: दूसरी जगह रिश्ता तय होने से युवती ने लगाया था फंदा,24 घंटे में प्रेमी ने भी दी जान
ज्यादातर स्टेशनों पर टोकन वेंडिंग मशीन (टीवीएम) से टोकन बिक्री की सुविधा होने से टोकन काउंटर बंद पड़े हैं। इसलिए खाली पड़े टोकन काउंटर की जगह का इस्तेमाल भी मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने में हो सकता है। दिल्ली सरकार के सूत्रों के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट, कश्मीरी गेट व आनंद विहार मेट्रो स्टेशन पर भी चार मोहल्ला क्लीनिक शुरू किए जा सकते हैं।