home page

Delhi Metro Silver Line: 23 किलोमीटर लंबी बनेगी सिल्वर लाइन, लाखों यात्रियों को होगा लाभ

Delhi Metro Silver Line दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) के तहत बनने वाले मेट्रो चार की सिल्वर लाइन (तुगलकाबाद-एरोसिटी) के भूमिगत कारिडोर का निर्माण होने के बाद दिल्ली-एनसीआर के हजारों यात्रियों का रोजाना सफर आसान हो जाएगा।
 
 | 
Delhi Metro Silver Line

HR Breaking News, नई दिल्ली, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) अब तेजी से फेज-4 की परियोजनाएं पूरी करने में जुटा हुआ है। डीएमआरसी ने फेज चार की सिल्वर लाइन (तुगलकाबाद-एरोसिटी) के भूमिगत कारिडोर के निर्माण के लिए जापान की इंटरनेशनल कापरेशन एजेंसी से स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर आवंटित कर दिया है।

 

आगामी कुछ दिनों में ही 23.6 किलोमीटर लंबी सिल्वर लाइन के भूमिगत कारिडोर का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। डीएमआरसी के अधिकारियों के मुताबिक, इस लाइन का निर्माण पूरा होने के बाद तुगलकाबाद दक्षिणी दिल्ली इलाके का बड़ा मेट्रो ट्रांजिट हब बनकर उभरेगा। हम यहां पर बता रहे हैं कि इस रूट का निर्माण होने के बाद दिल्ली मेट्रो के लाखों यात्रियों को कैसे लाख मिलेगा।

लेटेस्ट खबरों की जानकारी के लिए हमें गृगल न्यूज पर फॉलों करें

https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPHUpAswtN-8Aw?hl=hi&gl=IN&ceid=IN%3Ahi

भूमिगत पार्किंग में खड़े हो सकेंगे 200 वाहन

तुगलकाबाद पहला इंटरचेंज स्टेशन होगा, जहां भूमिगत पार्किंग की सुविधा होगी। इसमें 200 वाहनों की पार्किंग की सुविधा होगी। यह भूमिगत पार्किंग सीढ़ियों, लिफ्ट व एस्केलेटर के जरिये तुगलकाबाद के दोनों स्टेशनों से जुड़ी होगी। इसलिए पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के बाद यात्री आसानी से वायलेट व सिल्वर लाइन के प्लेटफार्म पर पहुंच सकेंगे। मौजूदा समय में ग्रे लाइन (द्वारका-नजफगढ़) के ढांसा बस स्टैंड भूमिगत मेट्रो स्टेशन में पार्किंग की सुविधा है, लेकिन यह इंटरचेंज स्टेशन नहीं है।

यह भी जानिए

Haryana Weather Update हरियाणा में गर्म होने लगा मौसम, पश्चिमि विक्षोभ भी हुआ सक्रिय, जाने क्या होगा असर


तुगलकाबाद स्टेशन सिल्वर लाइन का टर्मिनल स्टेशन होगा

तुगलकाबाद स्टेशन सिल्वर लाइन का टर्मिनल स्टेशन होगा। तुगलकाबाद से सरिता विहार डिपो तक भी भूमिगत कारिडोर बनेगा, क्योंकि सिल्वर लाइन की नई मेट्रो ट्रेनें सरिता विहार डिपो में ही खड़ी रहेंगी। इसलिए सरिता विहार डिपो का भी विस्तार किया जा रहा है। मौजूदा समय में सरिता विहार डिपो में सिर्फ वायलेट लाइन की मेट्रो ट्रेनें खड़ी रहती हैं।


फरीदाबाद से एयरपोर्ट जाना होगा आसान

सिल्वर लाइन पर मेट्रो का परिचालन शुरू होने पर बल्लभगढ़, फरीदाबाद, बदरपुर आदि इलाका एयरपोर्ट से जुड़ जाएगा। इसलिए फरीदाबाद व बदरपुर के लोग तुगलकाबाद में मेट्रो बदलकर एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। मौजूदा समय में फरीदाबाद से एयरपोर्ट जाने के लिए यात्रियों को वायलेट लाइन की मेट्रो से केंद्रीय सचिवालय पहुंचते हैं। यहां से मेट्रो बदलकर यात्रियों को नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पहुंचना होता है। नई दिल्ली में मेट्रो बदलकर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की मेट्रो से यात्री एयरपोर्ट पहुंचते हैं। इस वजह से फरीदाबाद से एयरपोर्ट जाने के लिए यात्रियों को डेढ़ घंटे से अधिक समय लगता है।

यह भी जानिए

Haryana के बजट में किसानों का ब्याज माफ, नई भर्ती समेत कई बड़ी घोषणाएं


जमीन से 23 मीटर की गहराई में होगा प्लेटफार्म

तुगलकाबाद में चार स्तरीय भूमिगत स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इसके तहत भूमिगत स्टेशन पर सबसे नीचे जमीन से 23 मीटर की गहराई में प्लेटफार्म होगा। इसके उपर कानकोर्स होगा, जहां टोकन बिक्री की सुविधा होगी। इसके ऊपर भूमिगत पार्किंग और इसके उपर भूतल से नीचे की मंजिल होगी।