home page

Delhi News दिल्ली के लोगों को केजरीवाल का तोहफा, आगे भी मुफ्त मिलेगी रहेगी बिजली

Delhi News दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के अनुसार 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ 27.73 लाख परिवारों तक पहुंचने का अनुमान है। वहीं 200-400 यूनिट तक बिजली सब्सिडी का लाभ 15.5 लाख परिवारों तक पहुंचने का अनुमान जताया गया है।
 
 | 
Delhi News दिल्ली के लोगों को केजरीवाल का तोहफा, आगे भी मुफ्त मिलेगी रहेगी बिजली

HR Breaking News, दिल्ली वासियों को मुफ्त और सब्सिडी वाली बिजली का फायदा बिना किसी परेशानी के लगातार मिलता रहेगा। दिल्ली सरकार ने अगले साल भी बिजली माफ और हाफ की सुविधा जारी रखने की पूरी तैयारी कर ली है।

 

यह भी जानिए

मुफ्त और सब्सिडी वाली बिजली के लिए दिल्ली सरकार अगले वित्त वर्ष के लिए बजट में 3,200 करोड़ रुपये प्रविधान करने जा रही है। इस प्रस्ताव में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली और 400 यूनिट तक सब्सिडी देने की बात कही गई है।


सूत्रों के अनुसार, ऊर्जा विभाग ने वित्त वर्ष 2022-23 में मुफ्त और सब्सिडी वाली बिजली पर 3,250 करोड़ खर्च होने का अनुमान लगाया है। इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसको बजट में शामिल करने के लिए भेज वित्त विभाग को भेज दिया गया है। यह आकलन तीनों डिस्काम, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) और छावनी एरिया में आने वाले बिजली बिलों के आधार पर किया गया है।

यह भी जानिए

विभाग की ओर से सरकार को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ 27.73 लाख परिवारों तक पहुंचने का अनुमान है। वहीं, 200-400 यूनिट तक बिजली सब्सिडी का लाभ 15.5 लाख परिवारों तक पहुंचने का अनुमान जताया गया है।

इस तरह 54.5 लाख घरेलू बिजली कनेक्शनों में से करीब 43 लाख बिजली कनेक्शन इसके दायरे में आएंगे। सरकार ने 2021-22 के बजट में मुफ्त और सब्सिडी वाली बिजली के लिए 3,090 करोड़ रुपये का प्रविधान किया था जिसे बाद में संशोधित बजट अनुमान में बढ़ाया गया था।

यह भी जानिए


पहले महीने 14,64,270 परिवारों को मिला था फायदा

दिल्ली सरकार ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अगस्त, 2019 से 200 यूनिट तक बिजली खपत पर जीरो बिल की घोषणा की थी, जबकि 400 यूनिट तक बिजली खपत करने वालों को 800 रुपये की सब्सिडी का प्रविधान किया था।

200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों को मुफ्त बिजली देने की दिल्ली सरकार की योजना के लागू होने के बाद पहले महीने में मुफ्त बिजली का लाभ 14,64,270 परिवारों को मिला था। उस समय लाभ पाने वाले परिवारों की यह संख्या कुल घरेलू बिजली उपभोक्ताओं का 28 प्रतिशत थी, लेकिन बाद में मुफ्त बिजली और सब्सिडी वाले घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की संख्या लगातार बढ़ती रही है। मुफ्त और सब्सिडी वाली बिजली का लाभ लेने वाले परिवारों की संख्या 86 प्रतिशत तक पहुंच गई है।