home page

कर्मचारियों की होने वाली है मौज, सरकार ने देने जा रही है बेहतरीन तोहफा

Air Pollution in Delhi-NCR: दिल्ली एनसीआर में हवा प्रदूषण जहर घोल रहा है. इसी को लेकर सरकार अब अपने कर्मचारियों को एक नई सौगात देने जा रही है.
 | 
Electric scooter government subsidy  Delhi government will give electric scooter to the employees

Electric scooter government subsidy : दिल्ली में हवा प्रदूषण (Pollution in Delhi) तेजी के साथ बढ़ रहा है. ऐसी स्थिति में सरकार लगातार वायु प्रदूषण को कम करने के लिए बड़े पैमाने पर कोशिशें कर रही है.

जरूरी सूचना : Splendor का ये Electric अवतार जीत लेगा आपका दिल, जल्दी देखें तस्वीरें

हाल ही में दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के लिए एक नई तरकीब निकाली है. सरकार ने अपने कर्मचारियों को आसान मासिक किश्तों पर E-Two Wheeler व्हीकल उपलब्ध कराने की योजना बनाई है.सरकार ने गुरुवार को ई-साइकिल को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी योजना की घोषणा की.

जरूरी सूचना : Splendor का ये Electric अवतार एक बार चार्ज में 180 KM तक चलेगा

 

सरकार की इस योजना के मुताबिक पहले 10 हजार इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदारों को 5,500 रुपये तक की खरीद का प्रोत्साहन मिलेगा. वहीं पहले 1000 खरीदारों को एक्स्ट्रा 2000 रुपये का अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलेगा.

जरूरी सूचना : Splendor का ये Electric अवतार एक बार चार्ज में 180 KM तक चलेगा


वायु प्रदूषण (air pollution) में कमी लाने इलेक्ट्रिक मोड का इस्तेमाल कराएगी सरकार


दिल्ली सरकार अब अपने कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन उपलब्ध कराने के लिए Energy Efficiency Services Limited की सहायक कंपनी Convergence Energy Services Limited (CESL) के साथ साझेदारी करने पर विचार कर रही है. अधिकारी ने कहा कि चूंकि दिल्ली में दो-तिहाई नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन में दोपहिया (स्कूटर और मोटरसाइकिल) का योगदान है, इसलिए जरूरी है कि राजधानी में वायु प्रदूषण में कमी लाने इलेक्ट्रिक मोड का इस्तेमाल किया जाए.

जरूरी सूचना : Splendor का ये Electric अवतार एक बार चार्ज में 180 KM तक चलेगा


एक अनुमान के मुताबिक दिल्ली सरकार के पास दो लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं. कर्मचारियों को अपने विभाग के जरिए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और उनके पास ईएमआई (EMI) का आप्शन चुनने का विकल्प होगा जिसे उनके वेतन से काट लिया जाएगा.


सीईएसएल कंपनी से समझौता करेगी सरकार


सीईएसएल के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल नवंबर से दिल्ली सरकार से इस सिलसिले में साझेदारी के लिए बातचीत चल रही है। सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले लाभ से इसकी लागत भी कुछ कम होगी।

 

इसके लिए सीईएसएल की तरफ से सार्वजनिक चार्जिंग के बुनियादी ढांचे विकसित करने और रखरखाव का जिम्मा होगा। कंपनी पहले ही केरल, गोवा और आंध्र प्रदेश की सरकारों के साथ एक समझौता कर चुकी है।

News Hub