home page

फिर महंगाई की मार : खाने-पीने की ये चीजें हुई महंगी, चेक करें पूरी रेट लिस्ट

Effect of inflation : देश में बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को एक और झटका मिलने वाला है. दरअसल, कई बड़ी कंपनियों ने रोजमर्रा और खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ा दिए हैं. यहां जानिए आखिर कौन-कौन सी चीजें महंगी हो गई हैं।

 | 
Effect of inflation

HR BREAKING NEWS (नई दिल्ली): देशभर में इन दिनों महंगाई (Effect of inflation ) आसमान छू रही है. बढ़ती महंगाई ने आम-आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. ऐसे में लोगों को एक और झटका लगने वाला है।

आपके लिए जरूरी सूचना LIC की धाकड़ स्कीम, हर महीने 150 रुपये जमा कराएं और 19 लाख पाएं, जानिये डिटेल्स

जल्द ही रोजमर्रा की चीजों समेत खाने-पीने की चीजों की कीमतें बढ़ने वाली हैं. जल्दी ही साबुन (soap) , डिटर्जेंट (detergent) से लेकर बिस्किट (Biscuit) और कॉफी (coffee) तक के दाम बढ़ने वाले हैं. 

ब्रिटैनिया (britannia) ने बढ़ाई बिस्किट की कीमतें


ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की सबसे बड़ी बिस्किट बनाने वाली कंपनी ब्रिटैनिया (Britannia) इस साल अपने बिस्किट (prices) की कीमतों में 7 फीसदी तक का इजाफा कर सकती है. कंपनी के इस फैसले से देश के लोगों की टेंशन को बढ़ा दिया है.

आपके लिए जरूरी सूचना LIC की धाकड़ स्कीम, हर महीने 150 रुपये जमा कराएं और 19 लाख पाएं, जानिये डिटेल्स


साबुन और डिटर्जेंट भी हुए महंगे (soap and detergent price hike)


इसके अलावा बहुत जल्द साबुन, डिटर्जेंट (soap and detergent) जैसी रोजमर्रा की चीजें भी महंगी होने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलिवर (Hindustan Unilever Limited) ने अपने प्रोडक्ट (product) के दाम बढ़ा दिए हैं. HUL ने साबुन और डिटर्जेंट (soap and detergent price hike) के दाम 3 से 4 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं. बता दें कि HUL बीते 6 महीनों में अपने प्रोडेक्ट की कीमतें 30-35 फीसदी तक बढ़ा चुका है।


क्यों बढ़ रही है महंगाई?


बता दें कि इन दिनों महंगाई काफी बढ़ रही है. रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से ही देशभर में पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसकी वजह से सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना महंगा (Costly) पड़ रहा है. इसका प्रभाव रोजमर्रा की चीजों की कीमतों पर पड़ रहा है. इसके अलावा इन चीजों को बनाने में जिस कच्चे माल की जरूरत पड़ती है उसके दाम भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

इन चीजों के बढ़े दाम (price of these things)


इसके साथ ही टूथपेस्ट, क्रीम, जैसी अन्य रोजमर्रा की चीजें भी महंगी हुई हैं, इसके अलावा खाने-पीने की चीजों में दूध, दही, कॉफी, चाय, मैगी, आटा, चावल, दाल, घी, ग्लूकोज पाउडर, नमकीन और मसाले जैसी कई चीजें महंगी (Costly) हो गई हैं। 

News Hub