home page

कोरोना पर Supreme Court में आज होगी सुनवाई – अदालत ने केंद्र सरकार से मांगा नेशनल प्लान, जानिए सरकार को किन 4 मुद्दों पर देना होगा जबाब

HR BREAKING NEWS कोरोना पर केंद्र सरकार के पास क्या नेशनल प्लान है, इस मामले में आज सुप्रीम (SC) कोर्ट में सुनवाई होगी। देश में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर स्वतः संज्ञान लिया था। SC ने नोटिस जारी कर पूछा था कि कोरोना से बचाव के लिए केंद्र
 | 
कोरोना पर Supreme Court  में आज होगी सुनवाई – अदालत ने केंद्र सरकार से मांगा नेशनल प्लान, जानिए सरकार को किन 4 मुद्दों पर देना होगा जबाब
HR BREAKING NEWS

कोरोना पर केंद्र सरकार के पास क्या नेशनल प्लान है, इस मामले में आज सुप्रीम (SC) कोर्ट में सुनवाई होगी। देश में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर स्वतः संज्ञान लिया था। SC ने नोटिस जारी कर पूछा था कि कोरोना से बचाव के लिए केंद्र सरकार के पास क्या प्लान है? कोर्ट में दोपहर 12.15 सुनवाई होगी।

कोरोना पर Supreme Court  में आज होगी सुनवाई – अदालत ने केंद्र सरकार से मांगा नेशनल प्लान, जानिए सरकार को किन 4 मुद्दों पर देना होगा जबाब

ये भी पढ़ें……….कोर्ट की फटकार के बाद एक्शन में आया Election Commission – काउंटिग के बाद विजल जुलूस निकालने पर लगाई रोक

जस्टिस एस. रविंद्र भट, जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़ और जस्टिस एल. नागेश्वर की तीन सदस्यीय बेंच इस मामले पर सुनवाई करेगी। कोर्ट ने इस मुद्दे पर देश के वरिष्ठ वकील और पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे को एमिकस क्यूरी बनाया था, हालांकि उन्होंने खुद को इस केस से अलग करने का अनुरोध किया था। SC ने उन्हें इसकी अनुमति दे दी थी।

कोरोना पर Supreme Court  में आज होगी सुनवाई – अदालत ने केंद्र सरकार से मांगा नेशनल प्लान, जानिए सरकार को किन 4 मुद्दों पर देना होगा जबाब

ये भी पढ़ें……….CORONA पर सरकार की बेबसी – कहा वक्त आ गया है, घर के अंदर भी Mask पहनों और किसी मेहमान को भी बुलाओ

इन 4 मुद्दों पर देना होगा नेशनल प्लान

राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में ऑक्सीजन सप्लाई की कमी बनी हुई है। इससे मरीजों की मौत हो रही है।
पूरे देश में 1 मई से वैक्सीनेशन का तीसरा फेज शुरू हो रहा है, लेकिन राज्यों में वैक्सीन की किल्लत बनी हुई है।
कोरोना के इलाज में उपयोग होने वाली दवाओं की हर राज्य में कमी है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि लॉकडाउन लगाने का अधिकार कोर्ट के पास नहीं होना चाहिए। ये राज्य सरकार के अधीन हो।