सब इंस्पेक्टर ने एक रुपए लेकर की शादी, ‘बेटी ही दहेज है’ का दिया संदेश

हिसार। सिविल थाना में कार्यरत सब इंस्पेक्टर जींद के गांव घाेधड़िया निवासी सुनील बुरा द्वारा अपनी शादी में दहेज काे ठुकराने की प्रेरणादायी पहल की गई है। सब इंस्पेक्टर के पिता शमशेर बुरा ने दुल्हन ही दहेज है कहकर दहेज में मिलने वाला सामान लाैटा दिया।
दूल्हे सुनील के परिजन ने कैश अाैर गहने काे ठुकराकर एक रुपए लेकर कहा कि कन्या ही सबसे बड़ा दहेज अाैर क्याें लें? बता दे कि गांव घाेधड़िया निवासी शमसेर बुरा ने अपने बेटे सुनील बुरा की शादी भिवानी के गांव सिधनवा निवासी कविता के साथ की। जानकारी के मुताबिक लड़की पक्ष की अाेर से दहेज के रूप में कैश,गहने,फर्नीचर अादि देने की पेशकश की। जिसे देख दुल्हे के पिता ने कहा कि लड़की ही सबसे बड़ा दहेज है। यह कहते हुए दुल्हे के परिजनाें ने शगुन के ताैर पर सिर्फ एक रुपया लड़की पक्ष से ग्रहण किया। ग्रामीणाें का कहना है कि दुल्हे के परिजनाें ने दहेज ना लेकर समाज के लिए अच्छी मिसाल पेश की है।
….सब इंस्पेक्टर से पहले दिल्ली में सांइस के अध्यापक रहे है सुनील बुरा
सब इंस्पेक्टर सुनील बुरा ने बताया कि वर्ष 2019 में पुलिस में भर्ती हाेने से पहले वह दिल्ली के मुखर्जीनगर में बच्चाें काे सांइस की काेंचिग दिया करते थे। उन्हाेंंने बताया कि क्लास के दाैरान वाे हमेशा बच्चाें काे दहेज के दुष्प्रणामाें के बारे में बताया करते थे।