home page

IAS रिया डाबी की इंस्टा स्टोरी को लेकर हर तरफ हो रही चर्चा

आज के समय में IAS Tina Dabi के नाम से हर कोई परीचित है। लेकिन आजकल उनकी छोटी बहन जा कि 2020 की यूपीएससी परीक्षा में 15वें स्थान पर रही। इस समय वे अपनी इंस्टा स्टोरी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।

 | 
IAS रिया डाबी की इंस्टा स्टोरी को लेकर हर तरफ हो रही चर्चा

HR Breaking News (डिजिटल डेस्क)। राजस्थान के जैसलेमर के कलेक्टर टीना डाबी (IAS Tina Dabi) की छोटी बहन रिया डाबी (IAS Ria Dabi) भी अपनी बहन की तरह हमेशा चर्चाओं में बनी रहती हैं. वहीं, रिया डाबी ने अपने फैंस को नएसाल की बधाइयां दी हैं, जिसकी स्टोरी रिया ने अपने इंस्टा पर पोस्ट की हैं. देखें तस्वीरें... 

ये भी पढ़ें : Success Story : कचरे ने दिवालिया होने जा रही इस कंपनी को बचाया, पढ़िए इस करोड़पति की सक्सेस स्टोरी 


रिया डाबी ने नएसाल (New Year 2023) की बधाई देते हुए इंस्टा पर स्टोरी डाली है, जिस पर लिखा- Happy New Year.  
टीना डाबी की तरह रिया डाबी सोशल मीडिया पर एक्टिव है और आए दिन फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. 


23 साल की उम्र में रिया डाबी ने 2020 में यूपीएससी की परीक्षा दी और वे 5वें स्थान पर रही. 

ये भी पढ़ें : Success Story: गांव की झोंपड़ी से निकल कर IAS बनने तक का सफर, पढ़िए इनकी पूरी कहानी


रिया डाबी के लाखों फॉलोअर्स


रिया डाबी के इंस्टाग्राम पर 4 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. रिया हमेशा इंस्टा पर पोस्ट डालती रहती हैं. 

ये भी पढ़ें : Success Story : कचरे ने दिवालिया होने जा रही इस कंपनी को बचाया, पढ़िए इस करोड़पति की सक्सेस स्टोरी


रिया डाबी ने दिल्ली से की ग्रेजुएशन


बता दें कि रिया डाबी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन की है.