home page

IAS : जानिए DM से लेकर कैबिनेट सेक्रेटरी तक की सैलरी, यहां देखें डाटा

आपने IAS और IPS की सक्सेस स्टोरी तो बहुत सुनी होंगी लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है के इनकी हर माह सैलरी कितनी होती है आइए आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं आइए खबर में जानते हैं डिटेल। 
 
 | 
IAS : जानिए DM से लेकर कैबिनेट सेक्रेटरी तक की सैलरी, यहां देखें डाटा 

HR Breaking News : नई दिल्ली : UPSC सिविल सेवा परीक्षा के बारे में तो आप जानते ही होंगे इसे देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाता है. हर वर्ष लाखों की संख्या में अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होते हैं लेकिन गिने चुने अभ्यर्थी ही इस परीक्षा में पास होते हैं. वहीं इन पास हुए कुछ लोगों में से गिने चुने लोग ही IAS, IPS, IFS, IRS जैसे पदों पर चयनित होते हैं. हालांकि इन सभी अधिकारियों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा IAS को लेकर होती है.


जानिए कितनी होती है आईएएस की सैलरी (IAS Salary)


ये भी जानें :IAS success story: टीना डाबी से पहले यहां ये महिला थीं कलेक्टर, जानिए इनकी कहानी 


ज्यादातर समय अभ्यर्थियों की पहली च्वाइस आईएएस ही होता है. कुछ ही उम्मीदवार इस परीक्षा के जरिए IAS बन पाते हैं. एक District Magistrate से लेकर कैबिनेट सेक्रेटरी Cabinet Secretary तक के पद पर काम करता है. एक आईएएस के लिए कैबिनेट सेक्रेटरी का पद सबसे ऊंचा होता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि एक आईएएस को अलग अलग लेवल पर कितनी सैलरी मिलती है.

IAS अफसर की सैलरी (Salary of IAS officer)


ये भी पढ़ें : IAS अतहर ने डॉ. महरीन के साथ करवाया लेटेस्ट फोटोशूट, बाहों में बाहें डाल बोले..


1 SDM अवर सचिव सहायक सचिव 14 वर्ष 56,100 प्रतिमाह2 अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ADM 58 वर्ष 67,700 रुपये प्रतिमाह

Salary of DM

3 जिला मजिस्ट्रेटसंयुक्त सचिव उप सचिव 912 वर्ष 78,800 रुपये4 जिला मजिस्ट्रेट विशेष सचिव निदेशक 1316 वर्ष 1,18,500 रुपये प्रतिमाह

Salary of Divisional Commissioner

5 डिविज़नल कमिश्नर सचिव सहआयुक्त 1624 वर्ष 1,44,200 रुपये प्रतिमाह6 प्रमुख सचिव अपर सचिव 2530 वर्ष 1,82,200 रुपये प्रतिमाह

Salary Cabinet Secretary Salary

Cabinet Secretary Salary7 अपर मुख्य सचिव 3033 वर्ष 2,05,400 रुपये प्रतिमाह8 प्रमुख शासन सचिव सचिव 3536 वर्ष 2,25,000 रुपये प्रतिमाह 9 भारत के cabinet secretary 37 वर्ष से अधिक 2,50,000 रुपये प्रतिमाह