यूपी पुलिस इंस्पेक्टर की कितनी होता है सैलरी और कौन-कौनसी मिलती है सुविधाएं, जानिए
पुलिस की नौकरी एक गर्व और रुतबे की नौकरी है। देश के बहुत से युवा पुलिस की नौकरी के लिए दिन रात तैयारी करते हैं लेकिन बहुत से युवाओं को यूपी पुलिस इंस्पेक्टर की सैलरी और सुविधाओं के बारे में पता नहीं होता। आइए जानते हैं इसके बारे में।

HR Breaking News, Digital Desk- पुलिस की नौकरी सबसे लोकप्रिय सरकारी नौकरी में से एक होती है. लेकिन युवाओं के मन में अक्सर पदों की सैलरी और सुविधाओं को लेकर सवाल उठते रहते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपका सेलेक्शन यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर यानी की दरोगा पद पर होता है, तो आपको कितनी सैलरी और भत्ते मिलेंगे. सैलरी जानने से आपको भर्ती की तैयारी करने के लिए और भी प्रोत्साहन मिलेगा.
बता दें कि यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर को 9300 रुपये से लेकर 34,800 रुपये का पे स्केल दिया जाता है. साथ ही 4200 रुपए का ग्रेड पे भी मिलता है. इसके अलावा हाउस रेंट अलाउंस, महंगाई भत्ते समेत अन्य अलाउंस भी मिलते हैं. इस प्रकार यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर की सैलरी तकरीबन 24,000 रुपये से लेकर 80,400 रुपये के बीच होती है.
सैलरी स्ट्रक्चर
ये भी जानें : 13 साल बाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कर्मचारियों की हो गई मौज
यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर की सैलरी का स्ट्रक्चर नीचे दिया जा रहा है, जिससे आपको सैलरी समझने में आसानी होगी-
- बेसिक पे – 9,300-34,800/-
- ग्रेड पे – 4200/-
- एचआरए एवं महंगाई भत्ता – 13,500
- सैलरी – 27,900- 104400/-
- कटौती – 4000 – 24000
- इन हैंड सैलरी – 24000-80400
- मिलने वाले भत्ते
ये भी पढ़ें : इतने साल बाद किराएदार का हो जाएगा घर, मकान मालिक का हक समाप्त, सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला
सब इंस्पेक्टर को निम्नलिखित भत्ते दिए जाते हैं-
- महंगाई भत्ता
- किराया भत्ता
- परिवहन भत्ता
- व्यावसायिक भत्ता एवं अन्य