home page

IAS Success Story : पिता हेड कॉन्स्टेबल और मां ASI अब बेटी ने हासिल कर ली IAS की कुर्सी

IAS Ishita Rathi Success Story: बुलंद हो होंसला तो मुठी में हर मुकाम है। मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में आम हे। यह कहावत एक हेड कांस्टेबल पिता की बेटी ने पूरा करके दिख दी। आज हम बात करने वाले है आईएएस इशिता राठी (IAS Ishita Rathi) की जो बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थीं। उन्होंने वर्ष 2021 में यूपीएससी एग्जाम पास किया था और आल इंडिया में 8वीं रैंक हासिल की थी। आइए उनकी सफलता की कहानी पर नजर डालते है-
 | 
IAS Success Story : पिता हेड कॉन्स्टेबल और मां ASI अब बेटी ने हासिल कर ली IAS की कुर्सी

HR Breaking News (ब्यूरो)।  दुनिया की टॉप 10 कठिन परीक्षाओं में शामिल यूपीएससी परीक्षा को क्रैक (How To Crack UPSC Exam) कर पाना कोई आसान कार्य नहीं है। इस एग्जाम को पास करने के लिए उम्मीदवार को सही राणिनीति के साथ तैयारी करनी होती है। इस परीक्षा की कठिनाई का इस बात से भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए हर साल आवेदन करते हैं। लेकिन चंद ही सफल हो पाते हैं। ज्यादातर अभ्यर्थी तो उनके प्रिलिम्स एग्जाम (UPSC Prelims Exam Strategy) में ही बाहर हो जाते हैं। आज हम आपको बेहद ही होनहार महिला आईएएस अधिकारी की कहानी बताने (IAS kaise bane) जा रहे हैं। जिनसे आप प्रेरणा प्राप्त कर सकते हैं।  

 

RBI Rules for Mutilated Notes : आपके पास भी हैं 10, 20, 50, 100, 200 और 500 रुपये के फटे नोट तो जान लें RBI के नए नियम

 

हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के बागपत से ताल्लुक रखने वाली इशिता राठी की। उन्होंने वर्ष 2021 में यूपीएससी एग्जाम पास किया था। परीक्षा में उन्होंने आल इंडिया में 8वीं रैंक हासिल की थी। इशिता (IAS Ishita) के पिता आईएस। राठी हेड कॉन्स्टेबल हैं जबकि उनकी मां मीनाक्षी राठी दिल्ली पुलिस में एएसआई के पद पर तैनात हैं। आईएएस इशिता खूबसूरती के मामले में भी किसी से पीछे नहीं है। सोशल मीडिया पर भी उनके ढेरों फॉलोवर्स (IAS Ishita social media) हैं।  

 

बैंक डूबने पर कितना पैसा मिलेगा वापस, जानिये RBI का नियम

 

इशिता राठी ने अपनी शिक्षा नई दिल्ली से प्राप्त की है। उनकी स्कूलिंग डीएवी पब्लिक स्कूल से हुई है। जबकि ग्रेजुएशन के लिए उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज में दाखिला लिया था। जहां से उन्होंने इकोनॉमिक्स ऑनर्स (UPSC Exam Strategy) की पढ़ाई की। वहीं, उन्होंने मद्रास स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर्स डिग्री हासिल की है। आईएएस (Indian Administrative Services) बनने में उनके परिवार का भी काफी अहम रोल है।

Supreme Court ने बताया- जिसका इतने साल से कब्जा वहीं हाेगा प्रोपर्टी का मालिक

टॉपर्स की स्ट्रैटेजी

आईएएस इशिता राठी (IAS Ishita Rathi) ने यूपीएससी परीक्षा में आठवीं रैंक लेकर परीक्षा में टॉप किया। वह कहती हैं कि किसी भी मुकाम तक पहुंचने के लिए लक्ष्य तय करना जरूरी होता है। यदि आप बिना लक्ष्य के आप आगे नहीं बढ़ सकते हैं। उन्होंने उम्मीदवारों को सलाह दी कि वह सबसे पहले सिलेबस (UPSC Exam Syllabus)  को समझें। इसके अलावा अभ्यर्थी बीते सालों के टॉपर्स की स्ट्रैटेजी और उनके पढ़ाई के तरीके को भी फॉलो कर सकते हैं। वहीं, आज के टाइम पर यूट्यूब भी तैयार के लिए अच्छा माध्यम है। आप अधिक से अधिक मॉक टेस्ट दे सकते हैं, जिससे आप परीक्षा के पैटर्न (UPSC Exam Pattern) को समझ सकते है।