home page

ICSE BOARD EXAM UPDATE 2021 : कोरोना में शिक्षा शुन्य : ICSE बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कीं,12वीं की एग्जाम का फैसला बाद में

HR BREAKING NEWS. सीबीएसई बोर्ड के बाद अब ICSE ने भी कोरोना के चलते परीक्षाओं पर बड़ा फैसला लिया है। कोरोना के चलते काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्मामिनेशन (CISCE) बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। ये एग्जाम 4 मई से होनी थीं। हालांकि 12वीं की परीक्षाएं रद्द नहीं
 | 
ICSE BOARD EXAM UPDATE 2021 : कोरोना में शिक्षा शुन्य : ICSE बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कीं,12वीं की एग्जाम का फैसला बाद में

 

HR BREAKING NEWS. सीबीएसई बोर्ड के बाद अब ICSE ने भी कोरोना के चलते परीक्षाओं पर बड़ा फैसला लिया है। कोरोना के चलते काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्मामिनेशन (CISCE) बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। ये एग्जाम 4 मई से होनी थीं। हालांकि 12वीं की परीक्षाएं रद्द नहीं की गई हैं, लेकिन इनका शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। CISCE ने कहा है कि 12वीं की परीक्षाएं 16 अप्रैल को जारी सर्कुलर के मुताबिक ही ऑफलाइन मोड में होंगी।

Protest in BSEH : Private School संचालकों ने भिवानी बोर्ड पहुंच किया Protest, बोर्ड अध्यक्ष ने दिया 1 मई से स्कूल खोलने का आश्वासन

CISCE ने कहा है कि फिलहाल 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट तय करने के क्राइटेरिया तय नही किया गया है। जल्द ही इसका एक क्राइटेरिया तय किया जाएगा। यह क्राइटेरिया क्या होगा और रिजल्ट कौनसी तारीख को डिक्लेयर किया जाएगा, इसके बारे में बाद में बताया जाएगा।

HBSE/BSEH 10th 12th Exam-2021 UPDATE : हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की स्थगित

CBSE भी ले चुका फैसला :

बता दें कि कोरोना के चलते ही सरकार ने पिछले हफ्ते CBSE की 10वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला भी लिया था। साथ ही 12वीं की परीक्षा टाल दी थी। सरकार 1 जून को 12वीं की परीक्षा पर फैसला करेगी। एग्जाम कराने का फैसला हुआ तो छात्रों को 15 दिन का वक्त दिया जाएगा, यानी परीक्षा 15 जून के बाद ही होगी।

CBSE BOARD EXAM 2021 : सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं पर बड़ा फैसला, 10 वीं की परीक्षा रद्द तो 12वीं के लिए 1 जून को पुन होगी बैठक

लगातार पीक पर कोरोना :
देश में कोरोना लगातार पीक पर चल रहा है। वहीं बात की जाए आंकड़ों की तो सोमवार को लगातार तीसरे दिन 2.50 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 2 लाख 56 हजार 828 लोग संक्रमित पाए गए। पहली बार रिकॉर्ड 1 लाख 54 हजार 234 लोग ठीक भी हुए। इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा 18 अप्रैल को 1.43 लाख लोग रिकवर हुए थे।

CORONA : CORONA का बढ़ा खौफ- कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला हुए COVID-19 पॉजिटिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर भी इनफैक्टिड

वहीं संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों का आंकड़ा 1.80 लाख के पार हो गया है। अब तक 1 लाख 80 हजार 550 लोग जान गंवा चुके हैं। हर दिन हो रहीं मौतों के मामले में भारत एक बार फिर से टॉप पर पहुंच गया है। दूसरे नंबर पर ब्राजील और तीसरे पर अमेरिका है।