home page

IPS Success Story: ये है मिर्जापुर के दबंग IPS, अपने देश के लिए अमेरिका में छोड़ी 50 लाख की नौकरी

मिर्जापुर फिल्म तो सभी ने देखी होगी तो मिर्जापुर के रहने वाले आईपीएस संतोष मिश्रा की कहानी भी जान लें। ये  7 सालों तक अमेरिका में रहने के बाद फिर से भारत लौट आए थे यहां आकर उन्होनें यूपीएससी की तैयारी शुरू की और सेल्फ स्टडी के बलबूते पर आईपीएस बन गए। 

 | 
IPS Success Story: ये है मिर्जापुर के दबंग IPS, अपने देश के लिए अमेरिका में छोड़ी 50 लाख की नौकरी

HR Breaking News (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश का मिर्जापुर जिला इसी नाम से बनी एक सुपरहिट वेबसीरीज से काफी चर्चा में रहता है. यहीं के एसपी संतोष मिश्रा भी अपनी रील और रियल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं (Mirzapur SP Santosh Mishra). वह इंस्टाग्राम, फेसबुक व ट्विटर जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर बहुत लोकप्रिय हैं और उनके 'धाकड़' नेचर की जमकर तारीफ की जाती है.


Santosh Mishra IPS Age: आईपीएस संतोष मिश्रा बिहार के रहने वाले हैं. उनका जन्म 19 सितंबर को हुआ था. उनके पिता सेना से रिटायर्ड हैं. संतोष को देश सेवा की लगन व देश के प्रति वफादारी अपने पिता से ही मिली है. संतोष मिश्रा फिलहाल यूपी के मिर्जापुर में एसपी पद पर कार्यरत हैं (Mirzapur SP Santosh Mishra). जहां ज्यादातर युवा विदेश जाने के लिए तत्पर रहते हैं, वहीं संतोष मिश्रा सिविल सर्विस (Civil Services) के लिए वह विदेश से अपने वतन लौट आए थे.


IPS Santosh Mishra Education Qualification: आईपीएस संतोष मिश्रा ने बिहार से 10वीं-12वीं की पढ़ाई की है. उन्होंने पुणे यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. कैंपस प्लेसमेंट में उनका सेलेक्शन यूरोप की एक कंपनी के लिए हो गया था. 4 साल यूरोप में जॉब करने के बाद वह अमेरिका चले गए थे (US Job Package). वहां वह लगभग 50 लाख रुपये के पैकेज की नौकरी कर रहे थे.

ये भी जानें : 300 एनकाउंटर करके बन चुके हैं बदमाशों के काल, हर साल बनाते हैं एक नया रिकॉर्ड


IPS Santosh Mishra UPSC Rank: 7 सालों तक अमेरिका में रहने के बाद देश प्रेम उन्हें फिर भारत ले आया. 2011 में भारत आने के बाद संतोष मिश्रा ने अपना एक साल यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी को समर्पित कर दिया था. सेल्फ स्टडी के बलबूते उन्होंने अपने पहले प्रयास में 144वीं रैंक हासिल की थी. बतौर एसपी उनकी पहली पोस्टिंग अमरोहा में हुई थी. वह गोंडा में भी सर्विस दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें : इन 5 देशों में होली खेलते समय नहीं किया जाता रंगों का इस्तेमाल, अजीब है इनकी परंपरा


Santosh Mishra IPS Wife: हाल ही में शादी के बंधन में बंधे मिर्जापुर के एसपी संतोष मिश्रा की वेडिंग फोटोज़ खूब वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर संतोष मिश्रा के 37 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं (Santosh Mishra IPS Instagram). वह ट्विटर पर भी काफी सक्रिय हैं. वहां उनके 81 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं (Santosh Mishra IPS Twitter).

News Hub