home page

Motivational Story : पिता थे जेल में और मां रहती थी परेशान, बेटी ने नहीं छोड़ी पढ़ाई और बनी Supreme Court में वकील

सुरभि आनंद स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से ताल्लुक रखती हैं बिहार के बाहुबली आनंद मोहन की बेटी है। सुरभि के फेमली में ऐसा भी समय आया था उनके पिता जेल में थे और उनकी मां परेशान थी लेकिन फिर भी उन्होनें अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी। 

 | 
Motivational Story : पिता थे जेल में और मां रहती थी परेशान, बेटी ने नहीं छोड़ी पढ़ाई और बनी Supreme Court में वकील

HR Breaking News, Digital Desk- सुरभि आनंद बिहार के बाहुबली आनंद मोहन (Anand Mohan) और पूर्व सांसद लवली सिंह की बेटी हैं (Lovely Anand). हाल ही में IRTS ऑफिसर राजहंस सिंह के साथ हुई शाही शादी को लेकर वह काफी चर्चा में रहीं (Rajhans Singh). सुरभि आनंद सिंह की हल्दी, मेहंदी और शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.


Surbhi Anand Biography: सुरभि आनंद स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से ताल्लुक रखती हैं. भारत की आजादी के लड़ाई में 'कोसी के गांधी' के तौर पर मशहूर उनके परदादा स्व. रामबहादुर सिंह जी, नाना स्व. माणिक प्रसाद सिंह जी और बड़े दादा स्व. ब्रम्हचारी बाबू ने अहम भूमिका निभाई थी (Surbhi Anand Family).
Surbhi Anand Education Qualification: सुरभि आनंद की स्कूलिंग के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. सुरभि आनंद ने पुणे के सिंबायसिस लॉ स्कूल से कानून की डिग्री ली है (Symbiosis Law School). राजहंस सिंह और सुरभि आनंद के परिजन एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं. राजहंस और सुरभि के भाई चेतन आनंद काफी अच्छे दोस्त हैं.

ये भी जानें : दादा 4 बार रहे सरपंच और मां है थानेदार, बेटी ने भी IAS बनकर किया पूरे गांव का नाम रोशन
Surbhi Anand Career: सुरभि आनंद भारत के उच्चतम न्यायालय यानी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में प्रैक्टिस करती हैं. उन्होंने कानून की दुनिया की जानी-मानी शख्सियत राम जेठमलानी जी (Ram Jethmalani) से कानून की बारीकियां सीखी हैं. सुरभि आनंद के इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, फिलहाल वह पटना हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं. पिता आनंद मोहन के जेल जाने के बाद सुरभि और उनके भाई के पालन-पोषण और पढ़ाई का जिम्मा उनकी मां लवली आनंद ने उठाया था.


Surbhi Anand Wedding: सुरभि आनंद और राजहंस सिंह की शादी काफी चर्चा में रही थी. इनकी शादी के लिए करीब 15000 मेहमानों को न्योता दिया गया था. इस शाही शादी में दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे थे (Bihar CM Nitish Kumar). सुरभि आनंद-राजहंस सिंह की शादी बैरिया कर्णपुरा गांव के विश्वनाथ फार्म हाउस से हुई है. इस शादी के लिए सुरभि आनंद के पिता आनंद मोहन पैरोल पर जेल से बाहर आए थे.
 

News Hub