Success Story : 22 साल की उम्र में क्लियर की UPSC, पहले प्रयास में बनीं IRS, जानें पूरी कहानी...
HR Breaking News: Success Story : स्वाति नोखवाल साल 2016 में यूपीएससी एग्जाम क्लियर करके आईआरएस अधिकारी बनी थीं. उस वक्त उनकी उम्र महज 22 साल थी. स्वाती ने यह कामयाबी अपने पहले प्रयास में हासिल की थी. स्वाति की यूपीएससी में ऑल इंडिया 765वीं रैंक थी.
पहले प्रयास में यूपीएससी क्लियर करने वाली स्वाति नोखवाल राजस्थान के श्रीगंगानगर के वार्ड 19 की रहने वाली हैं. उन्होंने यूपीएससी एग्जाम बिना किसी कोचिंग के क्लियर किया था. स्वाति के पिता इंद्राज नोखवाल रेलवे में टीटीई और मां शकुंतला वर्मा सरकारी स्कूल में टीचर हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार स्वाति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के दौलतराम कॉलेज से साल 2015 में ग्रेजुएशन किया था. वह अपने कॉलेज में भी टॉपर थीं. कॉलेज में उन्हें बेस्ट स्टूडेंअ के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था. ग्रेजुएशन पूरा होने के साथ ही वह यूपीएसी की तैयारी में पूरी तरह लग गईं.
स्वाति बताती हैं कि वह प्रतिदिन छह से सात घंटे की पढ़ाई करती थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार यूपीएससी का प्रीलिम्स क्लियर करने के बाद पढ़ाई का समय बढ़कर आठ से 10 घंटे तक हो गया. स्वाति बताती हैं कि जिस समय उन्होंने यूपीएससी का फॉर्म भरा था उनकी उम्र सबसे कम थी.
स्वाति ने 12वीं तक श्रीगंगानगर के ही एक निजी स्कूल पढ़ाई की थी. 12वीं में उनके 90% मार्क्स थे. स्वाति के भाई शुभम ने भी 12वीं साइंस में इस साल 95 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए थे.
