Success Story: पहले पास की UPPCS, फिर 4 बार फेल होने के बाद भी मेहनत कर क्लियर किया UPSC

HR Breaking News (नई दिल्ली)। अंशुल सिंह को कामयाबी पांचवीं कोशिश में हासिल हुई है. तीसरी कोशिश में वह इंटरव्यू तक पहुंची थीं, लेकिन मामूली नंबर से उन्हें बाहर होना पड़ा था. साल 2018 के यूपी पीसीएस में भी उन्हें कामयाबी मिली थी. उनकी नियुक्ति सीटीओ यानी कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर के तौर पर प्रयागराज में हुई थी.
यहां से की पढ़ाई
अंशुल सिंह की शुरुआती पढ़ाई प्रयागराज के बिशप जॉनसन स्कूल एंड कॉलेज से हुई थी. ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन उन्होंने इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया था.
यूपीएससी में मिली 435 वीं रैंक
अंशुल सिंह को इस परीक्षा में 435वीं रैंक हासिल हुई है. अंशुल के पिता पिता कपिल देव सिंह आरटीओ हैं. अंशुल देश और समाज की सेवा करना चाहती हैं. उनका मकसद देश में शिक्षा व स्वास्थ्य के हालात को और बेहतर करना है.
अंशुल की फैमिली
अंशुल अपनी सफलता का श्रेय अपने माता -पिता के साथ ही परिवार के बाकी सदस्यों को देती हैं. अंशुल के पिता भी पीसीएस अफसर हैं. उनकी मां सरोज सिंह गृहिणी हैं तो बड़ी बहन भूमिका सिंह डाक्टर हैं.
महिलाओं को बनाना चाहती हैं आत्मनिर्भर
वह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व उनमें और आत्मविश्वास पैदा करने की मुहिम भी शुरू करना चाहती हैं. उनका मानना है कि अगर सही मेहनत और पूरी ईमानदारी के साथ तैयारी की जाए तो कामयाबी ज़रूर मिलती है.