home page

Success Story:लाखों की नौकरी छोड़कर छोटे से कमरे से शुरू किया बिज़नस, आज बन गए 50 हजार करोड़ की कंपनी के मालिक

Sanjeev Bikhchandani success story: संजीव बिकचंदानी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। बता दें, नौकरी डॉटकॉम और जीवनसाथी डॉटकॉम वेबसाइट्सएक (jeevansathi.com) जो आजकल इतनी पॉपुलर है ये इतनी आसानी से नहीं बनी बल्कि ये दृढ़ निश्चय और मेहनत का परिणाम है। दरअसल, एक समय ऐसा था जब बिजनेस को शुरू करने के लिए संजीव ने अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी थी। आइए खबर में विस्तार से जानते है कैसे एक छोटे से कमरे से शुरू हुआ इतना बड़ा बिज़नस एम्पायर-
 | 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। जीवन में सफलता हासिल करने के लिए कई बार रिस्क लेने पड़ते हैं। लेकिन ऐसे बहुत ही कम लोग हैं जो रिस्क लेने की हिम्मत रखते हैं। अगर एक बार कुछ ठान लिया जाए और उसके लिए पूरी ताकत से मेहनत की जाए तो सफलता जरूर मिलती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है संजीव बिकचंदानी (Sanjeev Bikhchandani) ने। संजीव नौकरी डॉटकॉम (naukri.com) और जीवनसाथी डॉटकॉम (jeevansathi.com) वेबसाइट्स को चलाने वाली कंपनी इंफोएज (Info Edge) के मालिक हैं। 

 

Gold Silver price: नई सरकार बनने से पहले धड़ाम गिरे सोने के दाम, चांदी भी एकदम लुढ़की, जानें आपके शहर के ताजा भाव

 

50 हजार करोड़ रुपये की कंपनी के मालिक

संजीव ने कारोबार शुरू करने के लिए अपनी अच्छी भली नौकरी को छोड़ दिया था। संजीव बिकचंदानी को अपने (motivational story) रिश्तेदारों से, दोस्तों से कई बार इस तरह की बातें सुनने को मिली, लेकिन संजीव ने कभी इन बातों को अपने काम पर हावी नहीं होने दिया। आज संजीव 50 हजार करोड़ रुपये की कंपनी के मालिक हैं।

Petrol Diesel Price: खुशखबरी! सरकार बनते ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया भारी बदलाव , जानिए अपने शहर के ताजा रेट

पत्नी की कमाई से चला घर

संजीव बिकचंदानी (Sanjeev Bikhchandani) की कहानी बेहद दिलचस्प हैं। संजीव बिकचंदानी ने आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahamdabad) से पढ़ाई की है। उन्होंने 1989 में पहली नौकरी ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन के साथ शुरू की थी। लेकिन एक साल बाद ही उन्होंने अपना कारोबार शुरू करने का फैसला कर लिया था। संजीव के मन में चल रहे इस सपने को पूरा करने में उनकी पत्नी सुरभि (Success motivation) ने उनका बड़ा साथ दिया था। दोनों शादी से पहले आईआईएम अहमदाबाद में पढ़ते थे। संजीव ने आईआईएम अहमदाबाद से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक नामी कंपनी में नौकरी कर ली।

Rajasthan Weather: राजस्थान के इन इलाकों में अगले 5 दिन गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

कारोबार किया ऐसे शुरू

संजीव की पत्नी भी अच्छी कंपनी में जॉब करती थीं। वह साल 1990 का था, जब संजीव ने अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला किया। इस दौरान उनकी पत्नी ने भी उन्हें भरोसा दिलाया कि वो हर तरह से उनके (success story of Sanjeev) साथ हैं। सुरभि की सैलरी से घर खर्च चलने लगा और संजीव अपना सपना साकार करने में जुट गए। 1990 में ही संजीव बिकचंदानी ने अपने पिता के गैराज में सेकेंड हैंड कंप्यूटर और घर के पुराने फर्नीचर के साथ इन्फो एज (Sanjeev Bikhchandani) की शुरुआत की थी। आज संजीव की कंपनी इन्फो एज इंडिया का मार्केट कैप 57,500 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फोर्ब्स के मुताबिक, संजीव बिकचंदानी की कुल संपत्ति 2.3 बिलियन डॉलर यानी करीब 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की है।