Success Story : बार-बार बिजनेस में हुए फैल फिर भी नहीं छोड़ी जिद, खड़ी कर दी 9800 करोड़ की कंपनी
HR Breaking News, Digital Desk - ईयरफोन से लेकर हेडफोन समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनी बोट (boAt) का नाम आपने जरूर सुना होगा. कम समय में इस कंपनी के प्रोडक्ट्स ने बाजार में अपनी बड़ी पहचान बना ली है और इसके बनाए प्रोडक्ट मल्टीनेशनल कंपनियों के पसीने छुड़ा रहे हैं. महज 8 साल पहले 2015 में शुरू हुई इस कंपनी की मार्केट वैल्यू आज 9,800 करोड़ रुपये हो गई है. खास बात है कि बोट कंपनी के को-फाउंडर अमन गुप्ता (Aman Gupta) की सक्सेस स्टोरी भी अपनी कंपनी की सफलता की तरह दिलचस्प है. इससे पहले उन्होंने 5 और कंपनियां शुरू की थीं और पांचों में कोई एक भी नहीं चली, लेकिन अमन असफलता से हताश नहीं हुए और उद्यमी बनने की अपनी जिद नहीं छोड़ी. इसका नतीजा है कि आज वे भारत के सफलतम स्टार्टअप में से एक के मालिक हैं.
बोट को-फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) जज अमन गुप्ता का जन्म 1984 में दिल्ली में हुआ था. पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट अमन ने स्कूली पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल और ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से पूरी की है. बाद में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए अमेरिका चले गए और केलॉग ग्रेजुएट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में पढ़ाई की. उनके पिता चाहते थे कि वे चार्टर्ड अकाउंटेंट बने. पर मन इस प्रोफेशन में जाने का बिल्कुल नहीं था.
5 स्टार्टअप हुए फेल
एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में अमन गुप्ता ने बताया कि बोट शुरू करने से पहले उन्होंने एक के बाद एक पांच कंपनियां शुरू की. लेकिन, कोई भी चली नहीं और उन सब पर ताला लग गया. अमन ने बताया कि उनमें कुछ कर गुजरने का बहुत जोश था. उसी जोश में उन पर केवल काम शुरू करने की धुन सवार रहती थी. वो बिजनेस के दूसरे पहलूओं पर कम ही गौर करते थे. यही कारण था कि वो शुरू में सफल न हो सके.
बड़ा ऑफिस, बड़ी टीम न आई काम
अमन गुप्ता ने बताया, “मैंने नहीं सोचा और बस कंपनी स्टार्ट कर दी. कॉन्फिडेंस और ओवर कॉन्फिडेंस में फर्क होता है. बड़ी टीम और बड़ा ऑफिस भी लिया, पर कंपीटिशन बहुत ज्यादा था. ऑफिस और टीम मैनेज करने पर ही मेरा ज्यादा समय लगता था और बिजनेस पर कम. इससे मैंने सीखा की पहले अच्छा प्रोडक्ट बनाओ, बाकी चीजें अपने आप आ जाएंगी. आज मेरा ऑफिस बस कॉलेज की कैंटीन जितना ही है. बिजनेस बहुत बड़ा.”
अमन गुप्ता का कहना है कि उन्होंने 36 साल की उम्र में बोट की स्थापना की. वे 23 साल की उम्र से अपने पिता के साथ काम कर रहे हैं. किसी भी बिजनेस स्कूल में आपको आपका काम नहीं सिखाया जा सकता. अमन का कहना है कि वे अपने अनुभवों पर एक किताब लिखने की सोच रहे हैं.
जल्दी शुरू करो, प्रयास मत छोड़ो
अमन गुप्ता का कहना है कि एक सफल व्यवसायी बनने के लिए शुरुआत (Start to become a businessman) जल्द ही कर देनी चाहिए. अपने प्रयास किसी भी हाल में छोड़ने नहीं चाहिए. अगर पहली बार में सफल होते हो तो बहुत बढ़िया. अगर पहली बार में सफल नहीं होते हो और एंटरप्रेन्योर बनने का ही इरादा है, तो कोशिश करते रहो, मेहनत करते रहो, एक न एक दिन एंटरप्रेन्योर बन ही जाओगे.
लग्जरी लाइफ जीते हैं अमन
अमन गुप्ता की नेटवर्थ करीब 700 करोड़ रुपये है. उन्होंने बोट के अलावा भी करीब 30 अन्य स्टार्टअप्स में भी पैसा लगाया है. अमन गुप्ता दिल्ली में अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ रहते हैं. दक्षिण दिल्ली में स्थित उनके घर की कीमत 8-10 करोड़ रुपये है. अमन गुप्ता के पास करीब 55 लाख की BMW X1 और BMW 7 Series भी है जिसकी कीमत करीब 1.70 करोड़ रुपये है.
